अमेरिका में उठी पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई की मांग, 40 से अधिक अमेरिकी सांसदों ने बाइडन को लिखी चिट्ठी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग अब देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी होने लगी है. दरअसल, अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों दलों के 46 सांसदों ने मिलकर इमरान खान के रिहाई के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखा है, जिसमें उन्‍होंने पाकिस्तान में बढ़ते मानवाधिकार उल्लंघन और नागरिक स्वतंत्रताओं के हनन पर चिंता जताई है.

पत्र में अमेरिकी सांसदों ने लिखा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेष का परिणाम है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि फरवरी 2024 के चुनावों में व्यापक अनियमितताएं और सरकारी दमन हुआ, जिसमें इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया.

सांसदों ने सरकार के प्रयासों पर उठाए सवाल

इतना ही नहीं, उन्‍होंने पत्र में पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों और इंटरनेट स्पीड को धीमा करने के सरकारी प्रयासों पर भी सवाल उठाए गए हैं. अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम की भूमिका पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय की चिंताओं को पर्याप्त रूप से संबोधित करने में विफल रहे हैं. हालांकि इस मामले की विपक्ष के नेताओं ने भी आलोचना की थी.

विदेशी समर्थन लेने की कोशिश कर रही PTI

दरअसल, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता शिरीन रहमान ने इसे पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप बताते हुए कहा कि PTI बार-बार विदेशी समर्थन लेने की कोशिश कर रही है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के खिलाफ है. हालांकि पाकिस्‍तान सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिकी सांसदों का यह कदम पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति को पूरी तरह समझे बिना उठाया गया है.

इसे भी पढें:-अयातुल्लाह अली खामेनेई के बेटे बन सकते हैं ईरान के अगले सुप्रीम लीडर, जानिए क्या है उनका राजनीति‍ से कनेक्शन

 

Latest News

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों हस्तक्षेप नहीं करेंगे ट्रंप, साजिद तरार बोले-बांग्लांदेश के गतिविधि‍यों पर रहेगी नजर

Donald Trump: अमेरिका में नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने अपने एक इंटरव्‍यू...

More Articles Like This