अलीगढ़ः मिठाई ने कराया बवाल, 15 लोग घायल, बिन दुल्हन लौटी बारात

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अलीगढ़ः अलीगढ़ में हैरान करने वाली घटना हुई है. शादी में मिठाई को लेकर बवाल हो गया. दुल्हन की बहन को मिठाई न देने को लेकर बारातियों और घरातियों में जमकर लाठी-डंडा चले. इस दौरान फायरिंग भी की गई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. घटना से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इससे बारात बैरंग वापस लौट गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

दुल्हन की तयेरी बहन को नहीं मिली मिठाई
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली खैर के गांव एदलपुर निवासी कमल दास ने अपनी बेटी डॉली की शादी देहलीगेट स्थित खैर बाईपास रोड के दीपक के साथ तय की थी. शादी के लिए स्थानीय मां गंगा फार्म हाउस मैरिज होम को बुक किया गया था. यहां दुल्हन पक्ष 17 नवंबर की दोपहर बाद पहुंच गया. शनिवार की देर शाम बारात पहुंची. बराती और घराती नाश्ता कर रहे थे. आरोप है कि इसी बीच रात करीब दस बजे दुल्हन की तयेरी विवाहित बहन सोनी एक स्टॉल पर मिठाई लेने गई, लेकिन उसे मिठाई नहीं मिली. इसको लेकर दुल्हन पक्ष ने एतराज जताया.

दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, हुई फायरिंग
तभी शादी समारोह में हलवाई का काम कर रहे युवक ने अभद्रता करते हुए मिठाई लेकर दुल्हन की तयेरी बहन सोनी पर फेंक दिया. यह बात दुल्हन पक्ष अच्छी नहीं लगी. उन्होंने इसका विरोध करते हुए हलवाई को डांटा. तभी दूल्हा पक्ष के लोग हलवाई के समर्थन में वहां आ गए और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. मामला शांत होने की बजाय बढ़ता ही गया और दोनों तरफ से शोर-शराबा के लाठी-डंडा चलने लगे. इतना ही नहीं कई राउंड फायरिंग भी हुई. इससे शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई.

घायल घरातियों-बारातियों में ये लोग हैं शामिल
कुछ देर बाद वहां पथराव होने के साथ ही कुर्सियां भी चलने लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस बीच दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग लोग इधर-उधर भागने लगे. मारपीट और फायरिंग में दुल्हन पक्ष से दुल्हन डोली के पिता कमल दास, मां सूरजमुखी, तयेरे भाई राम प्रकाश व राहुल सिंह पुत्र रूपदास, भारत कुमार, रामवती पत्नी दीपचंद, ताई विमलेश पत्नी रूपदास आदि घायल हो गए. दूल्हा दीपक पक्ष से महेंद्र पाल सिंह, अरुण प्रताप विवेक कुमार अंकित प्रताप आदि घायल हुए हैं. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया
इस संबंध में सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच हुई मारपीट में कुल 15 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. उधर, घटना से गुस्साई दुल्हन डोली ने शादी से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अभी तो शुरुआत है. जब इनका अभी से ही यह हाल है तो आगे तो उसकी जिंदगी बिल्कुल ही नरक हो जाएगी. जिसके बाद बरात बिना दुल्हन लिए वापस चली गई. इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. फिलहांल, घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Latest News

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों हस्तक्षेप नहीं करेंगे ट्रंप, साजिद तरार बोले-बांग्लांदेश के गतिविधि‍यों पर रहेगी नजर

Donald Trump: अमेरिका में नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने अपने एक इंटरव्‍यू...

More Articles Like This