क्रिकेट इतिहास में आज के दिन 140 करोड़ भारतीय फैंस की आंखें हो गई थी नम, जानिए वजह
आज 19 नवंबर क्रिकेट इतिहास का वो दिन है, जिसे कोई भी भारतीय याद नहीं करना चाहता.
साल 2023 में आज ही के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था.
इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को हार झेलनी पड़ी थी, जिससे 140 करोड़ भारतीय फैंस का दिल टूट गया था.
दरअसल, वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल तक पहुंचने में एक भी मैच नहीं गंवाया था.
9 लीग मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में मात दी थी.
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद लोगों को ये उम्मीद थी कि अब ये टीम वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लेगी.
हालांकि, भारतीय फैंस की उम्मीद टूट गई और ऑस्ट्रेलिया भारत के लिए काल साबित हुई.
ये खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 240 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की बल्लेबाजी करके ये खिताब अपने नाम कर लिया.