Pakistan News: सोमवार की रात पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के दौरान जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में कम से कम नौ आतंकवादी और आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए.
सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में लश्कर-ए-इस्लाम आतंकवादी संगठन के एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को निशाना बनाकर चलाया गया. इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-इस्लाम के दो प्रमुख कमांडर भी मारे गए.
बताया गया है कि ऑपरेशन में सात सुरक्षाकर्मी और छह आतंकवादी घायल हो गए. कई घंटों तक चले ऑपरेशन के दौरान जिले के तीन अलग-अलग स्थानों पर सैनिक तैनात रहे. स्थानीय सूत्रों की माने तो आसपास के इलाकों के कुछ लोग भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं.