साधारण सा दिखने वाला ब्रीफकेस, जिसे सोते वक्त भी साथ रखते हैं ट्रंप और पुतिन; जानिए वजह
अक्सर आपने देखा होगा कि भारत समेत दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्रपति कहीं जाते हैं, तो उनके साथ एक टीम भी हमेशा साथ रहती हैं.
उस टीम के पास एक ब्रीफकेस भी साथ में होता है. काले रंग का चमड़े का ये ब्रीफकेस बहुत ही साधारण सा लगता है, लेकिन ये दुनिया को तबाह कर सकता है.
इस ब्रीफकेस को लेकर ये दावा किया जाता है कि इसमें एक बटन होती है, जो दब जाए तो परमाणु हमला हो जाएगा.
बता दें कि अमेरिका में परमाणु हथियार इस्तेमाल करने का आदेश देश का राष्ट्रपति दे सकता है.
इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमेशा एक स्पेशल टीम होती है जिसके पास ये परमाणु ब्रीफकेस होता है.
इस ब्रीफकेस को न्यूक्लियर फुटबॉल के नाम से भी जाना जाता है. इसके अंदर ख़ास तरह के उपकरण लगे होते हैं.
इससे एक आदेश मिलने पर परमाणु मिसाइल लॉन्च किया जा सकता है.
रूस के पास परमाणु हथियारों का सबसे बड़ा ज़खीरा है. रूस के राष्ट्रपति के पास भी ये न्यूक्लियर ब्रीफकेस होता है.
बता दें कि सोते वक्त भी ये ब्रीफकेस रूस के राष्ट्रपति से 10-20 मीटर के दायरे में ही रखा होता है.