TMKOC: टीवी दुनिया का पसंदीदा शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर कोई ना कोई खबर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. सेट से कई दफा मेकर्स व कलाकारों के बीच लड़ाई-झगड़े की खबर सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिन खबर आई कि जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी का झगड़ा प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ हुआ था. यह भी सुनने को मिला कि दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ शो छोड़ने के लिए कहा. दिलीप जोशी ने अब इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है. बता दें कि दिलीप जोशी के साथ उनका विवाद इस लिए भी चर्चा में आया, क्योंकि वह 16 साल से इस सीरियल का हिस्सा हैं. वहीं, अब दिलीप जोशी ने बयान जारी करते हुए प्रोड्यूसर असित मोदी संग हुए झगड़े की सच्चाई से पर्दा उठाया है.
दिलीप जोशी को इस बात का होता है दुख
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप जोशी ने बयान जारी कर कहा ‘मैं सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में कुछ कहानियां चल रही हैं, जिनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. ऐसी बातें होते देख मुझे बहुत दुख महसूस होता है. किसी ऐसी चीज के बारे में नेगेटिविटी फैलाना निराशाजनक है. जिसने इतने सालों दर्शकों को खुशी देने का काम किया है और हर बार उनसे जुड़ी अफवाहें उड़ती रहती हैं, तो ऐसा महसूस होता है कि हम लगातार समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं. यह थका देने वाली बात है. क्योंकि, यह हमारे बारे में ही नहीं, उन सभी दर्शकों और फैंस के बारे में है, जो शो को प्यार देते हैं.
दिलीप जोशी ने शो छोड़ने पर कही ये बात
जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी ने बयान से साफ कर दिया है कि उनके और असित मोदी के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है. शो छोड़ने की भी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा, मेरे शो छोड़ने की भी अफवाहें थीं, जो पूरी तरह से झूठी हैं. अब ऐसा लग रहा है कि शो और असित भाई को बदनाम करने के लिए अलग-अलग कहानियां बनाई जा रही हैं. मैं खुद को इस बारे में सोचने से नहीं रोक पाता हूं कि कुछ लोग शो की सफलता से जलन महसूस क्यों करते हैं. दिलीप जोशी ने आगे कहा, मैं इतने लंबे समय से सीरियल का हिस्सा रहा हूं और मैं इसका हिस्सा बना रहूंगा.