Tech News: शाओमी 20 नवंबर यानी कल भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Redmi A4 5G को लॉन्च करने जा रहा है. बता दें कि Xiaomi ने अभी हाल ही में भारत के लिए Redmi Note 14 सीरीज को भी टीज किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी इसे भी जल्द बाजार में उतार सकती है. इस महीने की शुरुआत में शाओमी नेआधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया था कि Redmi 14 सीरीज दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में अभी नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इस पर लिखे टेक्स्ट से संकेत मिलता है कि ब्रांड ने देश में Note सीरीज के नेक्स्ट जेन स्मार्टफोन्स पर काम शुरू कर दिया है.
Brace yourselves. Coming Soon. pic.twitter.com/54JKvhlrxK
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) November 18, 2024
तीन मॉडल के लॉन्च की उम्मीद
Redmi Note 14 सीरीज में Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ जैसे तीन मॉडल्स के लॉन्च किए जाने की संभावना है. बता दें ये सीरीज पहले ही चाइनीज मार्केट में दस्तक दे चुकी है.
स्मार्टफोन्स के फीचर्स
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 14 Pro+ में 200MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है. वहीं, प्रो वेरिएंट में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा. Redmi Note 14 Series के स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर रन कर सकते हैं.
Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 pro+ स्मार्टफोन में 6.67 इंच का कर्व्ड edge OLED पेनल दिया जा सकता है. प्रो वेरिएंट में Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर और प्रो प्लस में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलने की संभावना है. दोनों स्मार्टफोन्स में वाटर और डस्ट के बचाने के लिए IP69 रेटिंग दी गई है.
चीन में नोट 14 प्रो में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है, जबकि नोट 14 प्रो+ में 90W चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बड़ी बैटरी है.