भारतीय मछुआरों को पकड़कर ले जा रहे थे पाकिस्तानी, ICG ने मंसूबों पर फेरा पानी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Coast Guard: भारत और पाकिस्तान के बीच समुद्र में हाल ही में बड़ा झगड़ा देखने को मिला है. दरअसल, 17 नवंबर को पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास सात भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया था और सभी को PMSA नुसरत नाम के जहाज से पाकिस्तान ले जा रहे थे.

हालांकि, पाकिस्तानी अपने मंसूबों में कामयाब होते इससे पहले ही भारतीय तटरक्षक बल उनके रास्ते में आ गए. उन्‍होंने पाकिस्तानी जहाज को खदेड़कर पकड़ा और सभी भारतीय मछुआरों को सकुशल कैद से छुड़ा लिया है.

क्या है पूरी घटना?

बता दें कि रविवार की दोपहर भारतीय तटरक्षक बल को मछली पकड़ने के लिए निषिद्ध क्षेत्र (NFZ) के पास काम कर रही एक नाव ‘काल भैरव’ की ओर से संकटकालीन संकेत मिला था,  जिसके बाद नाव और मछुआरों के बचाव में एक जहाज भेजा गया. ऐसे में भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने पाकिस्तानी जहाज नुसरत को रोका और उन्हें भारतीय मछुआरों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया.

अग्रिमने संभाला मोर्चा

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक बल का जहाज ‘अग्रिम’ पाकिस्तान के साथ समुद्री सीमा रेखा के करीब तैनात था. इस दौरान अग्रिम ने करीब दो घंटे तक पाकिस्तानी जहाज नुसरत का पीछा कर उन्‍हें साफ संदेश दिया कि वह किसी भी हालत में पाकिस्तानी जहाज को भारतीय मछुआरों को ले जाने की अनुमति नहीं देंगे और आखिर में पाकिस्तानी जहाज ने अपनी सीमा में जाने की कोशिश में नाकामयाब रही. पाकिस्तानी जहाज का पीछा करते हुए भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ‘अग्रिम’ का वीडियो भी सामने आया है.

नाव क्षतिग्रस्त होकर डूबी

बता दें कि इस दौरान भारतीय तटरक्षक बल ने 7 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान के कब्जे से छुड़ाया और उन्हें सफलतापूर्वक सुरक्षित वापस ले आए हैं. वहीं, मछुआरों की चिकित्सा स्थिति स्थिर पाई गई है. इस दौरान भारतीय तटरक्षक बल ने बताया है कि इस पूरी घटना के दौरान भारतीय मछुआरों की मछली पकड़ने वाली नाव ‘काल भैरव’ क्षतिग्रस्त हो गई और डूब गई.

ये भी पढ़ें:-G-20 के फैमली फोटो मे नहीं दिखें जो बाइडन, जस्टिन ट्रूडो और जियोर्जिया मेलोनी भी गायब; क्या है मामला?

Latest News

चंडीगढ़ः लिफ्ट में फंसे हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, फिर…

चंडीगढ़ः पंचकूला में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के साथ मंगलवार को दुर्घटना हो गई. वह लिफ्ट...

More Articles Like This