India-Canada Relations: पिछले कुछ महीनों में भारत और कनाडा के बीच संबंध बद से बदतर हो गए हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ संबंध सुधारने के बजाय उसे और खराब करते जा रहे हैं. शायद इसी वजह से ब्राजील में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया. इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने दुनियाभर के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की और तस्वीरें भी शेयर की हैं. हालांकि, अभी तक पीएम मोदी और ट्रूडो की मुलाकात की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है.
पीएम मोदी ने ट्रूडो को किया इग्नोर!
ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है, जिसमें वो इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, नॉर्वे के पीएम जोनास गहर स्टोर जैसे तमाम नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करते नजर आए. हालांकि, उन्होंने ट्रूडो के साथ मुलाकात की कोई तस्वीर नहीं साझा की हैं. इसका मुख्य कारण भारत और कनाडा के संबंधों में आए तनाव को माना जा रहा है. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि क्या दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक-दूसरे से मिलने से बच रहे हैं? हालांकि, अभी तक इन कारणों को लेकर दोनों देशों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
#WATCH: Justin Trudeau was just SHUNNED by Indian Prime Minister Modi at the G20 in Brazil…
Leaving Trudeau speechless and looking like a LOSER in front of everyone! pic.twitter.com/y1BV4J8mLL
— govt.exe is corrupt (@govt_corrupt) November 19, 2024
जी-20 सम्मेलन से जुड़ा एक वीडियो वायरल
दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पीएम मोदी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को अनेदखा करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, जी-20 में आए सभी मेहमान तस्वीरें खिंचवाने के लिए एक साथ खड़े थे. वहीं, इस दौरान पीएम मोदी और ट्रूडो भी एक साथ खड़े नजर आए. हालांकि, दोनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन खड़े थे. वीडियो में बाइडन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखकर ट्रूडो से कुछ कहते नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी हंसने लगते हैं, लेकिन फिर वो बिना बात को आगे बढ़ाए दूसरी तरफ देखने लगते हैं.