हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की. मंगलवार को इस फिल्म की प्रशंसा करते हुए सीएम सैनी ने कहा, यह फिल्म सच्चाई को सबके सामने लाती है. उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म दुखद गोधरा ट्रेन अग्निकांड की सच्चाई को दर्शाती है. सीएम ने कहा, निर्माताओं ने इस विषय को संवेदनशीलता और गरिमा के साथ पेश किया है. बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसका निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है.
गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर आधारित है फिल्म- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 में गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर आधारित है. उन्होंने कहा, घटना के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 59 लोगों को श्रद्धांजलि है. इस फिल्म के माध्यम से इस घटना की सच्चाई सबके सामने आई है और मैं इस सच्चाई को सामने लाने के लिए निर्माताओं और पूरी टीम को बधाई देता हूं.
हरियाणा कैबिनेट ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
नायब सैनी ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मंगलवार को चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी. उनके साथ केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल भी मौजूद थे.