एक छोटी सी गलती और अमेरिका पुलिस के हत्थे चढ़ा अनमोल बिश्नोई, इन देशों में ले चुका है शरण

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Anmol Bishnoi: गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को पिछले हफ्ते अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट विभाग ने गिरफ्तार कर लिया था, जो अभी भी डिटेन में है. फिलहाल अनमोले बिश्‍नोई को पोट्टावाटामी काउंटी जेल में रखा गया है. खुफिया सूत्रों के अनुसार अनमोल की गिरफ्तारी अवैध दस्तावेजों के साथ अमेरिका में प्रवेश करने के कारण हुई है.

हालांकि इस मामलें की जानकारी भारत सरकार से पहले ही अमेरिकी प्रशासन को दी थी. भारत से सूचना मिलने के बाद अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट विभाग ने अनमोल को हिरासत में लिया है. बता दें कि अनमोल बिश्नोई अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की तरह ही अपराध की दुनिया में कुख्यात अपराधी है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भारत में कई सारे आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला भी शामिल है. ऐसे ही भारत में कई आपराधिक मामलों में नाम सामने आने के बाद अनमोल बिश्नोई नकली दस्तावेज की मदद से अमेरिका भाग गया, जिसकी सूचना भारत प्रशासन द्वारा दिए जाने पर अमेरिका में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

इन देशों में ले चुका है शरण

बता दें कि अनमोल बिश्नोई ने भारत से जाने के बाद कथित तौर पर कई देश में अलग-अलग देशों में शरण ली, जिसमें केन्‍या, कनाड़ा आदि शामिल है. वहीं, अब हाल ही में इन सब जगहों को छोड़कर वो अमेरिका चला गया. अनमोल बिश्नोई पर कुल 18 गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं.

बता दें कि अनमोल बिश्नोई का नाम बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के पास गोलीबारी करने में भी सामने आया है, जिसके लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से अनमोल के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया था. वहीं, बाद में उसने खुद ही इस गोलीबारी करने की घटना में शामिल होने को स्वीकार किया था.

इसे भी पढें:-VIDEO: एलन मस्क और ट्रंप ने की गोलीबारी, भागते दिखे किम जोंग, सामने आया AI का नया वीडियो

Latest News

लाओस के तीन दिवसीय दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, ADMM-प्लस के बैठक में लेंगे भाग, चीनी समकक्ष के साथ की बात

Rajnath Singh: भारत और चीन के सेनाओं के पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले स्थानों डेमचोक और देपसांग से वापसी...

More Articles Like This