क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे उम्रदराज Billionaire की उम्र, जानकर उड़ जाएंगे होश
क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे उम्रदराज Billionaire का नाम? आइए हम आपको बताते हैं.
फोर्ब्स ने 3 मार्च 2024 को बुधवार के दिन दुनिया की सबसे अमीर लोगों की सूची जारी किया.
फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट 2024 के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर इंसान बर्नार्ड अर्नोल्ट हैं.
भारत में सबसे रईस मुकेश अंबानी हैं. वहीं, भारत की सबसे रईस महिला का नाम सावित्री जिंदल है.
आइए बताते हैं फोर्ब्स सूची में शामिल सबसे उम्रदराज वृद्ध व्यक्ति कौन है. उनका नाम जॉर्ज जोसफ है. उनकी उम्र 102 साल है.
फोर्ब्स के अनुसार जॉर्ज जोसफ अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. उन्होंने लॉस एंजेल्स में स्थित इंश्योरेंस कंपनी मरकरी जनरल कॉर्पोरेशन की स्थापना की थी.
उनकी कंपनी ने इंश्योरेंस सेक्टर में अपार सफलता पाई और कई झंडे गाड़े. जॉर्ज जोसफ की कंपनी में लगभग 35 फीसदी हिस्सेदारी है.
मरकरी जनरल ऑटोमोबाइल, होम और फायर समेत कई तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचती है.
बता दें कि फोर्ब्स बिलेनियर सूची ने 102 साल के जॉर्ज जोसफ की संपत्ति करीब 1.7 अरब डॉलर आंकी है. साथ ही वह दुनिया के सबसे वृद्ध अरबपति बन गए हैं.