Jaguar Logo Change: जगुआर कंपनी ने कार का नया लोगो अनवील किया है. 102 साल पुरानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी ने मंगलवार को ये घोषणा की. दरअसल, पुराने लोगो में जगुआर बड़े अक्षर में लिखा था, वह नए लोगो में बदल गया है. इस लोगो को लेकर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने मजे लिए हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला.
ब्रांडिंग में बदलाव कर लोगो हुआ रीडिजाइन
डिज़ाइन किया गया गोल्डन कलर का जगुआर का अक्षर, “जी” और “यू” को छोड़कर, बाहर और लोअरकेस में हैं. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि “विजुअल हार्मनी में ऊपरी और निचले अक्षर बड़े आराम से ब्लेंड होते हैं. ये काफी शानदार लगते हैं. जगुआर की ब्रांडिंग में अन्य बदलावों में एक रीडिजाइन पॉउंसिंग कैट लोगो है, जिसे “लीपर” कहा जाता है. इसमें एक नया मोनोग्राम शामिल है, जो ब्रांड नाम में “जे” और “आर” को शामिल करता है.
Copy nothing. #Jaguar pic.twitter.com/BfVhc3l09B
— Jaguar (@Jaguar) November 19, 2024
महंगी रेसर कार के लिए Jaguar मशहूर
दरअसल, Jaguar महंगी रेसर कार और सेडान के लिए मशहूर है. कंपनी ने अमेरिका में खुद को एक मॉडल, एफ-पेस एसयूवी तक सीमित कर लिया है. इतना ही नहीं ब्रिटिश बाजार में कंपनी ने कार की बिक्री पूर्ण रुप से बंद कर दी है. कंपनी का सारा ध्यान इलेक्ट्रिक कार बनाने पर है. इस दिशा में कंपनी तेजी से काम कर रही है. बताया जा रहा है कि साल 2026 तक कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन कर सकती है. जगुआर कार पर नई ब्रांडिंग कैसी नजर आएगी ये 2 दिसंबर को पता चलेगा. इसे मियामी आर्ट वीक में दिखाया जाएगा.
जगुआर के अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य क्रिएटिव अधिकारी जगुआर लैंड रोवर गेरी मैकगवर्न ने इस मामले में एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें बताया गया कि, “यह एक पुनर्कल्पना है जो जगुआर के सार को फिर से प्राप्त करती है, इसे उन मूल्यों पर लौटाती है जो इसे इतना पसंद करते थे, लेकिन इसे कंटेम्प्ररी दर्शकों के लिए रलेवेंट बनाते हैं.”