Karhal Murder Case: कस्बा करहल के एक मोहल्ला में बीजेपी के पक्ष में वोट करने की बात कहने पर वंचित जाति की एक 23 वर्षीय युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपितों ने शव को बोरे में बंद करके नगला अंती के निकट फेंक दिया. बुधवार सुबह बोरे में बंद शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतका के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, दो दिन पूर्व कस्बा के मोहल्ला तपा की नगरिया निवासी प्रशांत यादव मोहल्ले में आया और बेटी से सपा के पक्ष में वोट देने की बात कहने लगा. इस पर बेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आवास दिया है, वह तो भाजपा को ही वोट देगी. इसी बात से प्रशांत रंजिश मानने लगा. वो बेटी पर बहुत दबाव बना रहा था कि सपा को ही वोट डाले. पिता ने आरोप लगाया कि प्रशांत और मोहन कठेरिया ने दुष्कर्म के बाद पुत्री की हत्या कर शव बोरे में बंद करके फेंक दिया है. भाजपा ने वोटिंग के बीच युवती की हत्या का मुद्दा उठाकर सपा को घेरना शुरू कर दिया है.
क्या बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि करहल में बीजेपी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक वंचित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी. बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया, क्योंकि उसने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी. भूपेंद्र चौधरी सोशल मीडिया मंच ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘प्रदेश की जनता ने इनके इसी गुंडई और दबंगई की वजह से इन्हें सत्ता से कोसों दूर रखा है.’
जनपद मैनपुरी की विधानसभा करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने मिलकर एक दलित बेटी की नृशंस हत्या कर दी। हत्या सिर्फ इसलिए कि दलित बेटी ने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था।
मतदान करने से पहले एक पिता की असहनीय पीड़ा आप भी जरूर सुनें…#लाल_टोपी_काले_कारनामे pic.twitter.com/WXO5myOuA7
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 20, 2024
हार के डर से बौखलाई हुई है सपा- भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया. उन्होंने कहा, ये माफियाराज वाले लोग हैं. समाजवादी पार्टी फर्जी पहचान पत्र बनवाकर लोगों पर सपा को वोट डालने के लिए प्रदेश भर में दबाव बना रही है. सपा हार के डर से बौखलाई हुई है. उन्होंने आगे कहा, ‘लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है. पीडीए का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी. सपा मुखिया अखिलेश यादव जी को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए, बाकी पुलिस और प्रशासन तो अपनी कार्रवाई करेगी.’
उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में प्रचंड जनादेश प्राप्त करेगी बीजेपी- भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ‘मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. न भाजपा इसे बर्दाश्त करेगी, न सरकार और न ही उत्तर प्रदेश की जनता.’ ‘सपा की ये बेचौनी उनकी ‘आउटसोर्सिंग नीति’ का फल है. वे फर्जी पहचान पत्र बनाकर मतदाता प्रदेश में आउटसोर्स कर रहे हैं, आरक्षण में भी ये धर्म विशेष को संविधान को ताक पर रख कर आउट ऑफ द कंटेक्स्ट जाकर आरक्षण देना चाहते हैं जो स्वीकार्य नहीं है.’ भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा, ‘उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी प्रचंड जनादेश प्राप्त करेगी ये निश्चित है.
सपा के गुंडाराज की प्रदेश में निश्चित है हार- भूपेंद्र चौधरी
उन्होंने आगे कहा, सपा के गुंडाराज की प्रदेश में हार निश्चित है, सुशासन हमेशा कुशासन और कुप्रबंधन पर विजयी होता है और उत्तर प्रदेश की जनता इस बात को सच कर दिखाने जा रही है. समाजवादी पार्टी को लोकतंत्र पर नहीं लूटतंत्र पर भरोसा है. मतपेटियां लूट कर सरकार बनाने वालों को उत्तर प्रदेश की जनता ने नकार दिया है.’
यह भी पढ़े: