Delhi Murder Case: दिल्ली के सुंदर नगरी में हुई युवक की हत्या के मामले में बुधवार को सीएम आतिशी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम आतिशी ने परिजनों को दस लाख रुपए की आर्थकि मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, दिल्ली गैंगस्टर कैपिटल बनती जा रही है. यहां पर लॉ-एंड-ऑर्डर पुलिस के बस की बात नहीं रही है.
सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पिछले दिनों सुंदर नगरी में दिनदहाड़े 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. मंगलवार को मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है. दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम आतिशी ने कहा है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ एक काम है. वो दिल्ली के लॉ-एंड-ऑर्डर को संभालने का है. लेकिन, वो इसमें पूरी तरह से फेल है.
सीएम आतिशी ने अमित शाह को घेरा
उन्होंने आगे कहा कि शहर में सरेआम गोलियां चलना, उगाही, मर्डर रोजमर्रा की बात हो गई है. लेकिन, गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं. अमित शाह जी राजनीति करने के बजाय दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं. आपकी नाकामी से दिल्ली क्राइम कैपिटल बन चुकी है. सीएम ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉ-एंड-ऑर्डर का पूरा ब्रेक डाउन हो गया है. यह बहुत दुख की बात है कि देश की राजधानी में रोज गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं.
मृतक के परिजनों के साथ खड़ी रहेगी दिल्ली सरकार
कभी राजौरी गॉर्डन में हम सुनते हैं कि बर्गर किंग में गोलियां चल गई, नांगलोई के पास एक पुलिसवाले की जान चली जाती है, जब वह अपनी डय़ूटी पर होता है. कभी हम सुनते हैं कि एक शोरूम के बाहर गोलियां चल जाती हैं. कभी वेलकम एरिया में 14 राउंड गोलियां चलती हैं. आज दिल्ली में क्राइम करने वालों को, जान लेने वालों को, गुंडागर्दी करने वालों को कोई भी डर नहीं बचा है. उन्होंने मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की बात करते हुए दावा किया कि जो छोटे बच्चे हैं, चाहे उनके स्कूल का एडमिशन हो या उससे जुड़ी उनकी कोई भी समस्या हो दिल्ली सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी.