Quiz Time: क्या आपको पता है उस जीव का नाम, जो अंडा ही नहीं दूध भी देता है?
आइए हम आपको बताते हैं वह कौन सी जीव है, जो दूध और अंडा दोनों देता है.
दरअसल, उस जीव का नाम है प्लेटीपस और इकिडना, जो दूध और अंडा दोनों देता है.
शायद आपमें से ज्यादातर लोग इनका नाम ही पहली बार सुना होगा.
प्लैटिपस और इकिडना दोनों स्तनधारी जीव हैं. ये संतान पैदा करने के लिए ये जीव अंडे देते हैं.
प्लैटिपस ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. ये बत्तखों की तरह दिखते और पानी में रहते हैं. ये न तो पक्षी हैं और न मछली.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.