Stock Market: बड़ी गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. आज सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 416.66 अंकों की गिरावट लेकर 77,161.72 के स्‍तर पर खुला. इसी तरह, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 153.55 अंक की गिरावट लेकर 23364.95 के स्‍तर पर ट्रेड करते दिखा. निफ्टी पर टेक महिंद्रा, टीसीएस, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एसबीआई, डॉ रेड्डीज लैब्स, एनटीपीसी, ब्रिटानिया और ओएनजीसी घाटे में रहे.

एशियाई इक्विटी बाजार में आज का रुझान

एआई डार्लिंग एनवीडिया (एनवीडीए.ओ) द्वारा निवेशकों को निराश करने के बाद आज एशियाई इक्विटी में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि डॉलर में मजबूती दिखी. बिटकॉइन ने अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प की प्रस्तावित नीतियों की उम्मीद में रिकॉर्ड हाई को छुआ.

जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों के MSCI के सबसे बड़े सूचकांक में 0.23 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि तकनीक आधारित ताइवान शेयरों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई. जापान के निक्केई में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई. चीन के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग में 0.22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, क्योंकि बाजार सीमित दायरे में बना हुआ है, जबकि कुछ वैश्विक फंड टैरिफ से सुरक्षित बाजार खंडों में घरेलू धन का अनुसरण कर रहे हैं.

पिछले सेशन में बाजार का हाल

19 नवंबर को दोनों सूचकांक 7 दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुए थे. बीएसई सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत बढ़कर 77,578.38 के स्‍तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 0.28 फीसदी बढ़कर 23,518.50 के स्‍तर पर बंद हुआ था. हाल के दिनों में शेयर बाजार में लगातार गिरावट के वजह से अब तक 50 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की रकम डूब चुकी है.

ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: कहीं महंगा, तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Latest News

दक्षिण कोरियाई में छह घंटे तक रहा मार्शल लॉ, विपक्षी पार्टी ने उठाई ये मांग; संसद में पेश किया महाभियोग प्रस्ताव

South Korea Emergency: दक्षिण कोरिया के विपक्षी दलों ने मार्शल लॉ लागू करने के मामले में राष्ट्रपति यून सुक-योल...

More Articles Like This