PM मोदी से मुलाकात कर लैटिन अमेरिकी के राष्‍ट्रपति ने जीता दिल, ले चुके हैं संस्‍कृत में शपथ

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Guyana Visit: कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चान संतोखी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान पीएम मोदी के साथ बैठे सूरीनाम के राष्‍ट्रपति चान संतोषी ने एक बार फिर लोगों का ध्‍यान अपनी तरफ आकर्षित किया. दरअसल, चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने साल 2020 में राष्‍ट्रपति चुने जाने के बाद संस्‍कृत में शपथ ली थी. ये भारत से उनके लगाव का सुबूत था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

संस्‍कृत में ली थी पद व गोपनीयता की शपथ
आपको बता दें कि सूरीनाम में साल 2020 में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के चंद्रिका प्रसाद संतोखी राष्‍ट्रपति बने. तब उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ संस्‍कृत में ली थी. उनका ये अंदाज जनता को खास कर भारतीयों को काफी पसंद आया. वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उनकी दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

खास बात ये है कि चान संतोखी की पार्टी भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनकी पार्टी का नाम भी युनाइटेड हिंदुस्तानी पार्टी है. बता दें कि सूरीनाम देश पहले डच उपनिवेश रहा. इस देश की आबादी लगभग 6 लाख है. इसमें 28 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं.

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा
लैटिन अमेरिकी के राष्‍ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जॉर्जटाउन में राष्ट्रपति चान संतोखी से मुलाकात की. हमने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, टेलीमेडिसिन और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. हमने भारतीय और सूरीनाम के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक संबंधों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की. भारत सूरीनाम में विकास संबंधी विभिन्न पहलों का समर्थन करता रहेगा.”

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This