International News: ऐसा करने पर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर लग सकता है 2 अरब का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया सरकार जल्द सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर लगाम कसने जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री ने संसद में एक ऐसा कानून पेश किया है, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. 

संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा कि आजकल ऑनलाइन सुरक्षा अभिभावकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. इसके चलते ऐसे सख्‍त कदम उठाना जरूरी है. बीते कुछ समय से ऑस्‍ट्रेलिया की सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही थी.

मंत्री ने कहा, ''अगर टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेडिट, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंच बच्चों को इन सोशल मीडिया मंचों पर अकाउंट बनाने से रोकने में विफल रहते हैं, तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा.

आपको बता दें कि ऐसा करता पाए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 2 अरब रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.  

रोलैंड ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के बहुत से युवाओं के लिए सोशल मीडिया हानिकारक साबित हो सकता है. लगभग दो-तिहाई, 14 से 17 साल के ऑस्ट्रेलियाई बच्चों ने बेहद हानिकारक सामग्री ऑनलाइन देखी है. 

इसमें मादक पदार्थ, आत्महत्या, हिंसक सामग्री ऑनलाइन देखा गया है. एक चौथाई बच्चों ने खानपान की आदत बढ़ाने वाली चीजें देखी.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कराए गए शोध में पाया गया कि ऑस्ट्रेलिया के 95 प्रतिशत अभिभावक ऑनलाइन सुरक्षा को बच्चों के लिए सबसे कठिन चुनौती और खतरा मानते हैं.

एक कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानी ने भी ये कहा कि सोशल मीडिया बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. इस पर समय रहते रोक लगा दिया जाए. 

शायद यही वजह है कि 16 साल से कम उम्र के बच्‍चों के लिए सोशल मीडिया बैन रहेगी.