Pakistan: इमरान खान को एक मामले में मिली जमानत, दूसरे मामले में हुए गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इमरान खान के लिए जेल से रिहाई की उम्मीदें उस वक्त खत्म हो गईं, जब उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत मिलने के कुछ घंटे बाद ही एक नए मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि इमरान खान बीते एक साल से ज्यादा समय से रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में बंद हैं. यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में दी गई है.

रावलपिंडी के न्यूटाउन थाने में दर्ज हुआ था मामला
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को इमरान खान को तोशाखाना मामले में जमानत दी थी, जिसमें उन्हें महंगे बुल्गारी ज्वैलरी सेट को बहुत सस्ते दाम पर खरीदने का आरोप था. यह जमानत मिलने के साथ ही खान की जेल से रिहाई की उम्मीदें जग गईं थीं, लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद ही उन्हें रावलपिंडी पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया. आंतकवाद और अन्य आरोपों के तहत यह मामला 28 सितंबर को रावलपिंडी के न्यूटाउन थाने में दर्ज हुआ था.

आतंकवाद रोधी कानून के तहत हुई गिरफ्तारी: पुलिस
पुलिस का आरोप है कि इमरान खान ने अदियाला जेल में रहते हुए 28 सितंबर को एक विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था. उन्हें आतंकवाद रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन पर सार्वजनिक सभा कर सरकार के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने, पुलिस के काम में बाधा डालने और पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है.

खान को कई अन्य मामलों में जमानत मिलना बाकी: अता तरार
संघीय सूचना मंत्री अता तरार ने स्पष्ट किया कि खान को अभी कई अन्य मामलों में भी जमानत मिलनी बाकी है. मई 2023 में हुई हिंसा से जुड़े आठ अन्य मामलों में भी उन्हें जमानत मिलनी बाकी है. इसके अलावा उनके खिलाफ इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी में करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

हाईकोर्ट ने खारिज किया नूरीन निजाई की याचिका
इस बीच, अदियाला जेल में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ 190 मिलियन पाउंड के मामले में भी सुनवाई हुई. अदालत को बताया गया कि खान और उनकी पत्नी ने सवालों के जवाब नहीं दिए हैं. इसके अलावा हाईकोर्ट ने खान की बहन नूरीन नियाजी की उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उनके भाई के लिए सभी मामलों में जमानत की मांग की गई थी. इमरान खान और उनकी पार्टी का दावा है कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए अधिकांश मामले राजनीति से प्रेरित हैं.

Latest News

विधानसभा उप-चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी से मिले MLA डॉ. राजेश्वर सिंह, तमाम विषयों पर की चर्चा

UP by-election result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 9 सीटों में से भाजपा और...

More Articles Like This