Stock Market: आज यानी गुरुवार को एक बार फिर शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 422.59 अंकों की गिरावट के साथ 77,155.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 50 भी 168.60 अंकों की गिरावट लेकर 23,349.90 के स्तर पर बंद हुआ. आज शेयर बाजार के लगभग सभी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि आज स्टॉक मार्केट ने बड़ी गिरावट के साथ ही ट्रेड की शुरूआत की थी. जबकि 19 नवंबर को शेयर मार्केट बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ था.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए. जबकि केवल 10 कंपनियों के शेयर ही लाभ में रहे. इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 37 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुए और मात्र 13 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए.
अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में भयंकर गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में लिस्टेड अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज सबसे अधिक 13.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 2.64 फीसदी, एनटीपीसी 2.49 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.18 फीसदी, आईटीसी 2.18 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.08 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.82 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.67 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.46 फीसदी, टाइटन 1.39 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.24 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.14 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए. इनके अलावा मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, सनफार्मा, जेएसडब्लू स्टील, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में भी आज गिरावट दर्ज की गई.
इन स्टॉक्स में दिखा बड़ा उछाल
वहीं दूसरी तरफ, पावरग्रिड के शेयर आज सबसे अधिक 3.21 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए. अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.41 फीसदी, एचसीएल टेक 0.68 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.63 फीसदी, टाटा स्टील 0.57 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.52 फीसदी, टीसीएस 0.49 फीसदी, इंफोसिस 0.47 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.43 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयर 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- ग्रामीण म्यूचुअल फंड निवेशकों में बढ़ोतरी, बी-30 में SIP की संख्या सबसे आगे