Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी थमने के बजाय और भी भयंकर होती जा रही है. रूस पलटवार करते हुए यूक्रेन के निप्रो शहर पर अंतर महाद्वीपीय (इंटरकॉन्टिनेंटल) मिसाइलें दागी हैं. इससे पहले यूक्रेन ने रूस पर मिसाइलों से हमला किया था.
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों के उपयोग को हरी झंडी दी थी. अमेरिका से अनुमति मिलने के बाद यूक्रेन ने रूस हमला किया था. यूक्रेन का कहना है कि रूस ने उसके निप्रो शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलें दागी है.
जंग में यूएस की बड़ी भूमिका
मालूम हो कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब अमेरिका अहम भूमिका निभाता हुआ नजर आ रहा है. अमेरिका के रक्षा सचिव ने भी बड़ी बात कही है. अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा कि बाइडेन प्रशासन यूक्रेन को रूस के साथ युद्ध में एंटी पर्सनल लैंड माइंस का इस्तेमाल करने का परमिशन देगा.
कीव में अमेरिकी दूतावास बंद
वहीं रूस की ओर से संभावित हमले को देखते हुए अमेरिका पहले ही सावधान हो गया था. यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि उसे रूसी हवाई हमले की संभावना को लेकर अहम चेतावनी मिली है, जिसके वजह से एहतियात के तौर पर दूतावास को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- US: ट्रंप ने WWE रिंग में जिसको कर दिया था गंजा, उसकी ही पत्नी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें