22 November Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि के जातकों के लक्ष्य होंगे पूरे, जानिए राशिफल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 22 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 22 नवंबर दिन शुक्रवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि– आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. आज आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा. आप जिस पर काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. यदि आपका कोई सरकारी काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है.
वृषभ राशि– आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं. किसी से किए हुए वादे को आप आसानी से पूरा कर सकेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आपके कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. भविष्य को लेकर आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने होंगे. संतान के करियर को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी. यदि आपके आसपास में कोई वाद विवाद हो, तो आपको उससे खुद को दूर रखने की कोशिश करें. आपको कुछ महत्वपूर्ण कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा.
कर्क राशि– आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लगेगी. किसी नए काम को करने की आप योजना बना सकते हैं. व्यवसाय के मामलों में आपको ध्यान देना होगा.
सिंह राशि– आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है. आपके कामों को एक नई दिशा मिलेगी. आध्यात्म के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी. यदि आप कोई रूपए पैसे का लेनदेन करें, तो उसमें पूरी लिखा पढ़ी करके करें, क्योंकि आपके साथ कोई धोखा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिल सकता है.
कन्या राशि– आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आपको बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने होंगे, जो युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा. आपके मन में नकारात्मक विचार रहने से आप असिस्टेंट रहेंगे. व्यवसाय में आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
तुला राशि– आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने के लिए रहेगा. आपको यदि कोई रोग लंबे समय से सता रहा था, तो वह भी बढ़ सकता है. आप अपनी किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो उसमें आपको थोड़ा ध्यान देना होगा. बिजनेस में आपको कुछ चुनौती आएंगी, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है. आप उनका डटकर सामना करेंगे. आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है.
वृश्चिक राशि– आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है. पारिवारिक कार्य पर आपको पूरा ध्यान देना होगा. भाई-बहनों की आपसे खूब पटेगी। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी. पार्टनरशिप में किसी काम को करने से पहले आपको अपने पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखना होगा.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है. आपको अपने बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है. आप अपने घर कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर आ सकते हैं. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति को पहले से मजबूती मिलेगी.
मकर राशि– आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आपको कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है. बेवजह की भागदौड़ से बचना होगा, इसलिए आप इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें. बिजनेस को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपने पारिवारिक समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा. भाई बहनों के बीच कोई गलतफहमी खड़ी कर सकता है, इसलिए आपको किसी भी मामले को धैर्य रखकर सुलझाने की आवश्यकता है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह अपने साथी के साथ रिश्ते में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे.
मीन राशि– आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. संतान पक्ष की ओर से आपको अच्छी सूचना सुनने को मिलेगी. आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने या बेचने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आपको जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको करियर में अच्छा लाभ मिलेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: 22 November 2024 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This