Russia ICBM Missile Attack On Ukraine: रूस ने यूक्रेन के निप्रो शहर पर ICBM (इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल) से हमला किया है। यह पहली बार है जब इस युद्ध में इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है। माना जा रहा है कि रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइल का इस्तेमाल किया, जिसे अस्त्राखान क्षेत्र से लॉन्च किया गया था। इस मिसाइल का इतिहास में इससे पहले किसी भी देश के ने इस्तेमाल नहीं किया है। यूक्रेनी वायु सेना ने गुरुवार को कहा, हमले में कई प्रकार की मिसाइलें शामिल थीं, जिनमें रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से लॉन्च की गई एक ICBM भी शामिल थी। यह ताम्बोव क्षेत्र में मिग-31के फाइटर जेट से दागी गई एक KH-47M2 किंझल एरोबैलिस्टिक मिसाइल है। इसके साथ सात केएच मिसाइलें वोल्गोग्राड क्षेत्र में टीयू-95एमएस बमवर्षकों से दागी गईं।
यूक्रेन की वायुसेना ने इस हमले की पुष्टि की है. सेना ने बताया, 21 नवंबर की सुबह, 05:00 और 07:00 के बीच, रूसी सैनिकों ने विभिन्न प्रकार की मिसाइलों के साथ दिनिप्रो शहर के उद्यमों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला किया। सेना ने आगे बताया, विमान-रोधी युद्ध के परिणामस्वरूप, विमान-रोधी मिसाइल बलों की इकाइयों ने छह केएच-101 मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इसमें कहा गया कि घटना के पीडि़तों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। यूक्रेनी वायु सेना ने लोगों से हवाई चेतावनियों के संकेतों पर ध्यान देने के लिए अलर्ट जारी किया है। यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि हमले में उनके महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और अन्य ढांचों को नुकसान हुआ है।
परमाणु युद्ध की आहट
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से अमेरिकी मिसाइलों के इस्तेमाल का ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद यूक्रेन और हमलावर हो चुका है और रूस पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। इसी के चलते रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने देश के नए परमाणु सिद्धांत को भी मंजूरी दे दी है। अब किसी परमाणु महाशक्ति या नाटो देश के समर्थन से रूस या उसके मित्र देश बेलारूस पर बैलिस्टिक व क्रूज मिसाइलों, विमानों और ड्रोनों से किए हमलों का जवाब रूस परमाणु हमले से दे सकता है।