अब तेरा क्या होगा कालिया? घर को सेफ रखने के लिए मार्केट में आया फिंगरप्रिंट लॉक, चोरों की उड़ी नींद
आए दिन चोरी की घटनाएं पढ़ने और सुनने को मिलती हैं. चोरों के डर से लोग शांति से सो तक नहीं पाते हैं. लेकिन अब आपकी नींद नहीं, बल्कि इन चोरों की नींद उड़ गई है.
दरअसल, मार्केट में अब Fingerprint Biometric Padlock आ गया है. इस लॉक को खोलने के लिए आपको चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस लॉक को आप अपने फिंगरप्रिंट से ही खोल पाएंगे. इससे आपका घर काफी सुरक्षित रहेगा. आइए जानते हैं कि मार्केट में किस तरह के लॉक आए हैं...
Arcnics Rugged स्मार्ट फिंगर प्रिंट पैडलॉक 10 फिंगरप्रिंट सपोर्ट करता है. इस ताले पर घर के 10 सदस्य अपना फिंगरप्रिंट कनेक्ट कर सकते हैं.
इस लॉक की ओरिजनल कीमत 6,999 रुपये है. वहीं, आपको ये लॉक अमेजन पर मात्र 3,690 रुपये में मिल जाएगा.
Herrlich Homes Fingerprint Padlock एक समय पर दो लोगों के फिंगरप्रिंट ऐड कर सकता है.
इसकी ओरिजनल कीमत 3,299 रुपये है. वहीं, आपको ये लॉक अमेजन पर मात्र 1,549 रुपये में मिल जाएगा.
Escozor Smart Heavyduty फिंगर प्रिंट पैडलॉक के लॉक सिस्टम को अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं.
इसकी ओरिजनल कीमत 9,500 रुपये है, लेकिन अमेजन पर आपको ये 6,990 रुपये में मिल जाएगा.