बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में पहुंचे Khesari Lal Yadav, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pandit Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के ‘पीठाधीश्वर’ पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है. उनकी इस पद यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग शामिल हो रहे हैं. धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री की पदयात्रा में भोजपुरी के ट्रेंडिंग सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भी पहुंचे. इस दौरान भोजपुरी स्‍टार खेसारी लाल यादन ने बाबा के लिए गाना भी गया है.

यह भी पढ़े: Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

जानिए क्या बोले खेसारी लाल यादव

दरअसल, बागेश्वर धाम के ‘पीठाधीश्वर’ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू यात्रा की शुरुआत 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से हुई है. बागेश्वर बाबा के इस पद यात्रा का दूसरा दिन है. 160 किलोमीटर तक चलने वाली इस यात्रा का समापन ओरक्षा में होगा. पंडित शास्त्री द्वारा निकाली गई इस पदयात्रा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बाबा बागेश्वर की इस यात्रा में शामिल होने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी पहुंचे. यात्रा में शामिल होने के दौरान खेसारी ने कहा, बाबा के प्रति जो सबका भाव है वह दिखता है.

बोले खेसारी- ‘देखा देखी पुण्य होता है और…’.

बाबा की जो बातें खुद के लिए नहीं होती है, उनका मकसद है अपने देश को बड़ा करना है, भारत को एक करना है. जब शब्द का मकसद समाज के लिए होता है, तो समाज को समझ में आती होगी. अब अगर कोई नासमझ है उसको तो कुछ भी समझ में नहीं आता, उसको समझने का कोई मतलब नहीं है. खेसारी ने कहा, देखा देखी पुण्य होता है और पाप भी होता है. बाबा का जो संकल्प है, लाखों भीड़ थी. उस पर श्री गणेश मेरे से हुआ यह मेरा सौभाग्य है मुझे वह सम्मान मिला. खेसारी लाल ने आगे कहा, पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे. लेकिन, आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को. यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है.

यह भी पढ़े: अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

हिंदू राष्ट्र नहीं एकता की बात- खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव ने कहा कि आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है. ये हिंदू राष्ट्र की बात नहीं एकता की बात है. इसमें जात-पात धर्म कुछ भी नहीं है. अगर हम दुनिया में एक रहेंगे तो मुझे ही नहीं लगता है कोई हमें तोड़ सकता है. 10 लाठियां की पूजा होती है. लेकिन, अगर 10 लाठी एक हो जाए तो मुश्किल होता है. एक लाठी को कोई भी हरा सकता है, लेकिन 10 लाठी को ना कोई तोड़ सकता है,

ना उठा सकता है. लाठी की तरह ही हमारी मजबूती हमारी एकता है. हम अगर एकता के साथ रहेंगे तो हमें अपने देश के लोगों से नहीं लड़ना है हम इस देश के बाहर जो चीज हैं गलत चीज हो रहे हैं उसे लड़ सकते हैं. इसका मतलब है हमें देश के लोगों से नहीं लड़ना है. हमारे जो विरोधी हैं हमारे देश के विरोधियों हमारे देश के हैं ही नहीं.

मेरे हिसाब से समाज में जाती-धर्म मायने नहीं रखता- खेसारी

उन्‍होंने आगे कहा, मेरे हिसाब से समाज में जाती-धर्म मायने नहीं रखता है. जहां धर्म पूछ कर किसी गाड़ी में नहीं बैठते हैं, जात धर्म पूछ कर हम मिठाई नहीं खरीदते, जात धर्म पूछ कर हम कपड़ा नहीं खरीदते, जब एक मुस्लिम वर्ग का आदमी हमें कपड़ा सिलकर देख देता है तो हमें मजा आता है, हम पूछ कर तो नहीं सिलवाते. खेसारी ने कहा, बाबा का संकल्प चाहे दुनिया को लगता होगा हिंदू राष्ट्र बनाना है, हिंदू राष्ट्र है उसको बनाना नहीं है.

हमें एक होना है, एकता से रहना है. हमारे देश के बाहर जो चीज हो रही हैं देश में गलत कर रहे हैं, वह जो भटके हुए हैं उनको रास्ते में लाने के लिए संकल्प लेना है कि बेटा हम एक हो सके. विरोध जिस काम में नहीं होगा उसका नाम नहीं हो।गा, जिस काम का विरोध नहीं हो वह समाज के हित के लिए नहीं है चाहे कोई भी काम करेगा विरोध होगा.

यह भी पढ़े: Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

बता दें, पं. धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर से शुरू हुई है, जो 29 नवंबर तक चलेगी. इन नौ दिनों में वह लगभग 160 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. पदयात्रा के दौरान वे रास्ते में रुक-रुककर लोगों को जागरूक करेंगे. वह रोज 20 किलोमीटर चलेंगे.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This