Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान चली गई है. जबकि 22 लोग घायल हुए है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को लेबनान पर हमला किया गया. यह हमला लेबनान पर अब तक के घातक हमलों में से एक था. जानकारी के अनुसार, हमले के बाद आसमान में मलबे के बादल छा गए. इस हमले ने बेरूत को हिला दिया.
सीरिया की सीमा से लगे क्षेत्रों पर हमला
ताजा हमला पूर्वी लेबनान पर सीरिया सीमा से लगे क्षेत्रों पर किया गया है. लेबनान के बालबेक-हर्मेल प्रांत के गवर्नर बाचिर खोदर ने बताया कि इजरायली हमलों में 47 लोग मारे गए, जबकि 22 घायल हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बचाव कार्य चल रहा है. यह इलाका सीरिया के बॉर्डर से लगा है. साथ ही यहां शिया इस्लामवादी हिजबुल्लाह का दबदबा है.
आसमान में छा गए बादल
जब इज़रायल ने हिज़्बुल्लाह-नियंत्रित दक्षिणी उपनगगरों पर लगभग एक दर्जन बार हमला किया तो इससे पूरे आसमान में मलबे के बादल दिखने लगे. वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि उसके हवाई हमले हिज़्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे के खिलाफ थे. साथ ही कहा कि उसने अग्रिम चेतावनियों और अन्य कदमों के माध्यम से नागरिक क्षति को कम कर दिया था.
ये भी पढ़ें :- निज्जर मामले में भारतीय नेताओं-अधिकारियों के खिलाफ नहीं कोई सबूत… कनाडा ने फिर मारी पलटी