Maharashtra Assembly Election Result 2024: आज सुबह से ही महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों (Maharashtra Election Result 2024) पर हुए चुनाव के रुझान लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन महाविकास अघाड़ी को पछाड़कर जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है. वहीं, इस बीच ऐसी खबरे हैं कि इस जीत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
शाम 7 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी
सुबह 8 बजे से ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. यहां एनडीए गठबंधन बहुमत पार करती नजर आ रही है. इसी बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोटों की गिनती के बीच आज शाम 7 बजे दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय जाएंगे और वहां वो पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
एकतरफा जीत की ओर बढ़ रहा एनडीए गठबंधन
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. यहां एनडीए गठबंधन एकतरफा जीत की ओर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में बीजेपी एनडीए 200 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन 60 से भी कम सीटों पर सीमटते नजर आ रहा है.