महाराष्ट्र में बंपर बढ़त पर भाजपा मुख्यालय में छानी जा रही जलेबी, नतीजों से पहले…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Vidhan Sabha election result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही रुझान आना शुरू हो गए हैं. धीरे-धीरे नतीजे भी साफ होने लगेंगे. ऐसे में चुनाव परिणाम के रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर जलेबियां छानी जा रही हैं. भाजपा ने जीत के जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

महाराष्ट्र में बीजेपी 127 सीटों पर आगे है. शिवसेना (शिंदे) 55, एनसीपी (अजित पवार) 35 पर आगे है, जबकि कांग्रेस 20, शिवसेना (उद्धव) 16, एनसीपी (शरद पवार) 13 सीटों पर आगे है.

किसके बीच है टक्कर?
मालूम हो कि इस बार मुख्य टक्कर भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन ‘महायुति’ और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) की महाविकास अघाडी के बीच है. गठबंधन चुनाव में दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

राज ठाकरे की मनसे और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी सहित कुछ अन्य दल भी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, दूसरी ओर झारखंड में मुख्य मुकाबला जेएमएम, कांग्रेस, राजद के महागठबंधन और बीजेपी, आजसु सहित अन्य दलों के गठबंधन NDA के बीच है.

Latest News

Maharashtra Assembly Election Result 2024: पीएम मोदी ने महायुति की प्रचंड जीत को बताया ऐतिहासिक, कहा- एकजुट होकर हम और भी ऊँचे उठेंगे

Maharashtra Assembly Election Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति की प्रचंड जीत को ऐतिहासिक बताते हुए...

More Articles Like This