Imran Khan’s Wife Statement: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने हाल ही में अपने एक बयान के दौरान सऊदी अरब और पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा का जिक्र किया था, जिसे लेकर अब पाकिस्तान की सियासत में गर्माहट आ गई है.
दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, बुशरा बीबी ने पाकिस्तान की सत्ता से इमरान खान को हटाने में सऊदी अरब का हाथ होने की बात कही है, जिसके बाद देश के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को भी जवाब देना पड़ा. इतना ही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर भी तीखा हमला किया था, वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पत्नी के बचाव में उतरे हैं.
इमरान खान ने पत्नी के बयान पर दी सफाई
बुशरा बीबी के बयान के बाद सफाई देते हुए इमरान खान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि बुशरा बीबी के बयान को पाकिस्तान के सऊदी अरब के साथ रिश्ते में विवाद पैदा करने के लिए संदर्भ से बाहर तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. बुशरा बीबी द्वारा सऊदी अरब का जिक्र नहीं किया गया है.
दरअसल, बुशरा बीबी ने 24 नवंबर को होने वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के विरोध प्रदर्शन से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने सऊदी अरब और पूर्व पाकिस्तानी सेना चीफ पर उनके पति को सत्ता से हटाने की साजिश का आरोप लगाया.
बुशरा बीबी ने क्या लगाए थे आरोप?
उन्होंने कहा कि जब खान साहब ने नंगे पांव मदीना की यात्रा की, उसके बाद ही जनरल बाजवा को सऊदी से कॉल आने लगा था. उनसे सवाल किया गया था कि ये किस आदमी को उठा लाए हो.. हमें ये नहीं चाहिए. बुशरा बीबी ने आगे कहा कि इसके बाद से ही उन्हें बदनाम करने का अभियान शुरू किया गया और इमरान खान को ‘यहूदी एजेंट’ कहना शुरू कर दिया.
बुशरा बीबी के आरोप पर शहबाज की प्रतिक्रिया
हालांकि बुशरा बीबी के इन आरोपों की पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने निंदा की है. उन्होंने इसे पाकिस्तान-सऊदी संबंधों पर आत्मघाती हमला बताया. शहबाज शरीफ ने कहा कि देश उन सभी हाथों को तोड़ देगा, जो पाकिस्तान-सऊदी अरब की दोस्ती को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करेंगे. उन्होंनें कहा कि इस प्रकार के बयान व्यक्तिगत और राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित हैं.
इसे भी पढें:-नेतन्याहू के खिलाफ ICC के अरेस्ट वॉरेंट को अमेरिका ने किया खारिज, कहा….