प्रयागराजः मतगणा के दौरान भाजपा और बसपा कार्यकर्ता भीड़ गए. इससे कुछ देर के लिए वोटों की गिनती रोकनी पड़ी. बताया गया है कि फूलपुर विधानसभा उप चुनाव की मुंडेरा मंडी में चल रही मतगणना के दौरान हूटिंग शुरू हो गई. 20वें राउंड की मतगणना के दौरान हूटिंग को लेकर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से बसपा के एजेंट अनूप कुमार सिंह से कहासुनी होने लगी.
मामला शांत होने के बजाय बढ़ता गया और इसी दौरान अनूप ने दीपक पटेल से हाथापाई शुरू कर दी. इससे वहां शोर-शराबा के बीच हंगामा होने लगा. कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर कुर्सी फेंकने लगे. मौके पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा पहुंच गए. वहां मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने हल्का बल प्रयोग किया. उनका डंडा लगने से दीपक के भाई की उंगली में चोट लग गई.
इस हंगामें की वजह से 16 मिनट तक मतगणना रुकी रही. 12 बजकर 16 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक मतगणना का काम ठप रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, सीसीटीवी से मारपीट करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दोपहर एक बजे तक फूलपुर विधानसभा उपचुनाव का अपडेट
राउंड-18
भाजपा- दीपक पटेल- 44959
सपा- मुज्तबा सिद्दीकी- 40755
बसपा- जितेंद्र सिंह- 11434
भाजपा सपा प्रत्याशी से 4204 मतों से आगे है. वहीं बसपा 33525 वोटों पीछे चल रही है.
मालूम हो कि फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर वह घड़ी भी आ गई, जिसका सभी को इंतजार था. शनिवार को मतगणना पूरी होते ही पता चल जाएगा कि फूलपुर की जनता ने किसे अपना माना है. फूलपुर उप चुनाव की मतगणना के लिए शनिवार सुबह 7 बजे ही सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर और प्रत्याशियों तथा उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया.
सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. यह मतगणना मुंडेरा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर चल रही है. कुल 32 राउंड में काउंटिंग कराई जाएगी. अभी 18 राउंड की काउटिंग हो चुकी है. मतगणना में 103 मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए है.
मालूम हो कि उप चुनाव में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 77 हजार 275 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 7 हजार 944 मतदाता हैं. इस प्रकार से उप चुनाव में 43.46 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी चुनाव में मैदान थे.