OpenAI अपना वेब ब्राउजर डेवलप करने की तैयारी में है. ऐसे में चैट जीटीप को बनाने वाली कंपनी अब एक बार फिर से गूगल को टक्कर देने के लिए कमर कस चुकी है. ऑनलाइन सर्च के मामले में ओपनएआई पहले ही सर्च जीटीपी के जरिए अपना प्रभाव बनाने में लगी है, लेकिन अब इसे और अधिक एडवांस बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसके लिए कंपनी ने कई और फर्मों को अप्रोच किया है, जिससे वो अपनी एआई पावर्ड सर्च टेक्नोलॉजी को भी इस ब्राउजर में जोड सके. यदि ऐसा होता है, तो गूगल के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है.
हालांकि मौजूदा समय में गूगल सर्च और वेब ब्राउजिंग मार्केट में लीडिंग कंपनी है, लेकिन ऐसा ही चलता रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब ओपनएआई इसे कड़ी टक्कर देगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओपन एआई ने अपने इस प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए Conde Nast, Redfin, Eventbrite और Priceline जैसी कंपनियों से संपर्क किया है.
वेब ब्राउजर पर शुरू हो चुका है काम
बता दें कि कंपनी अपनी एआई सर्च टेक्नोलॉजी को वेब ब्राउजर में इंटीग्रेट करने के प्लान के तहत काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ डेवलपर्स ने इन प्रोडक्ट्स के डिजाइन और प्रोटोटाइप भी देखे हैं, अर्थात इस पर काम भी शुरू हो चुका है. हालांकि ओपन एआई का वेब ब्राउजर लॉन्च होने में अभी कुछ समय लगेगा. क्योंकि अभी ये शुरुआती चरण में है.
यूजर के एक्सपीरियंस बेहतर होने की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक, इस वेब ब्राउजर के आने के बाद ट्रेडिशनल वेब ब्राउजिंग की कायापलट हो सकती है. कहा जा रहा है कि कंपनी जेनरेटिव AI क्षमता को ब्राउजिंग के साथ जोड़कर पेश करेगी, जिससे यूजर के एक्सपीरियंस कई गुना बेहतर होने की उम्मीद है.
इसे भी पढें:-Nepal: दो दिसंबर को चीन के दौरे पर रहेंगे नेपाली पीएम, उत्पादकता को बढ़ावा देना होगी प्राथमिकता