पति फहाद अहमद की हार पर तिलमिलाईं Swara Bhaskar, ईवीएम मशीन पर उठाए सवाल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Swara Bhaskar Questioned ECI on EVM: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर से करारी हार मिली है. इस सीट पर एनसीपी (शरद पवार) से फहाद अहमद और एनसीपी (अजित पवार) से सना मलिक मैदान पर उतरे थे, जहां फहाद को हार का सामना करना पड़ा. अब पति की हार पर स्वरा भास्कर तिलमिला उठी हैं. उन्होंने ईवीएम मशीन को लेकर कई सवाल उठाएं हैं.

स्वरा भास्कर ने ईवीएम मशीन पर उठाए सवाल

पति की हार के बाद स्वरा भास्कर ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, “पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे… अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे ?”

सभी बैटरी बीजेपी के पक्ष में पोट क्यों दिखाती है

स्वरा भास्कर ने अपनी इसी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “अणुशक्ति नगर विधानसभा में लगातार बढ़त के बाद फहाद अहमद अचानक 99% बैटरी चार्जर ईवीएम खुल जाती है और समर्थित एनसीपी-अजित पवार का उम्मीदवार बढ़त बना लेता है.”

स्वरा ने आगे लिखा- पूरे दिन वोटिंग वाली मशीनों में 99% बैटरी कैसे चार्ज हो सकती है? 99% चार्ज वाली सभी बैटरी आखिर बीजेपी और उसके सहयोगियों के पक्ष में वोट क्यों दिखाती हैं.

फहाद अहमद ने भी उठाए सवाल

वहीं, स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि जिन ईवीएम से चुनाव कराया गया उनकी बैटरी 99% कैसे हो सकती है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि जैसे ही 99 प्रतिशत चार्जिंग वाली ईवीएम खुल रही थीं, उनकी अपोनेंट सना मलिक उनसे आगे हो जाती हैं.

स्वरा के पोस्ट पर यूजर्स ने लिए मजे

स्वरा भास्कर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स उनके पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, Awww इसी पल का इंतजार था, EVM पर दोष और RR शुरू! अंगूर खट्टे हैं!! दूसरे ने लिखा, हारने पर EVM-EVM का रोना लेकर बैठना…

Latest News

Maharashtra Assembly Election Result 2024: पीएम मोदी ने महायुति की प्रचंड जीत को बताया ऐतिहासिक, कहा- एकजुट होकर हम और भी ऊँचे उठेंगे

Maharashtra Assembly Election Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति की प्रचंड जीत को ऐतिहासिक बताते हुए...

More Articles Like This