महाराष्ट्र में BJP की प्रचंड जीत के बीच PM मोदी की ‘ जाणता राजा’ वाली तस्वीर वायरल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति के नाम से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेतृत्व के एनडीए गठबंधन ने ना सिर्फ़ स्पष्ट बहुमत हासिल किया है, बल्कि राज्य में अभी तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. बता दें कि महायुति 220 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हो गई है. इसी बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी की ‘जाणता राजा’ वाली पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. पीएम मोदी की यह तस्वीर साल 2006 की बताई जा रही है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे.
एक्स पर शेयर की गई तस्वीर
मोदी आकाईव नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की गई है. पोस्ट में लिखा है, “साल 2006: सीएम मोदी ने कर्णावती क्लब में ‘जाणता राजा’ के नाम से छत्रपति शिवाजी महाराज के वास्तविक जीवन पर आधारित नाटक में हिस्सा लिया.”

पीएम मोदी ने नाटक में लिया था हिस्सा
बता दें, साल 2006 में ‘जाणता राजा’ नामक एक लोकप्रिय नाटक का आयोजन किया गया था, जिसमें मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और उपलब्धियों को दर्शाया गया था. अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में आयोजित छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित इस नाटक में गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया था.
महायुति को मिली बंपर जीत
‘जनता राजा’ अवतार में पीएम मोदी की ये तस्वीर ऐसे वक्त में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जब महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बंपर जीत मिली है. अब इस फोटो पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. महाराष्ट्र चुनावों में शिवाजी महाराज के आदर्शों और विरासत को आगे बढ़ाने का मुद्दा भी चर्चा में रहा. महायुति और एमवीए दोनों ने शिवाजी के शौर्य और पराक्रम को अपने चुनावी अभियान का केंद्र बनाया और एक दूसरे पर निशाना साधा. जुबानी जंग में शिवसेना के दो गुटों में ‘बालासाहेब ठाकरे के उत्तराधिकारी’ को लेकर लड़ाई देखी गई और एमवीए ने मराठा योद्धा राजा की विशाल प्रतिमा के ढहने को लेकर महायुति सरकार पर निशाना भी साधा.
हालांकि अब जब चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया है कि लोगों ने मौजूदा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर भरोसा जताया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी 132 सीटों पर जीत के करीब है. वहीं शिवसेना (शिंदे) 57 सीटों और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 41 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी गठबंधन 48 सीटों पर सिमट गई है.
Latest News

इस्लानमाबाद में आज PTI करेगी विरोध प्रदर्शन, देश में लॉकडाउन जैसे हालात; मोहसिन नकवी ने भी दी चेतावनी

Pakistan: पिछले एक साल से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने  आज...

More Articles Like This