Israel: जॉर्डन में गोलीबारी, तीन पुलिसकर्मी घायल, हमलावर ढेर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: जॉर्डन में इस्राइली दूतावास के बाहर गोलीबारी हुई है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया है. पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की घटना राजधानी अम्मान के राबिया इलाके में हुई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने लोगों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी है और इस बात की जांच कर रही हैं कि इस घटना में कोई कई और लोग तो शामिल नहीं हैं.

जॉर्डन पुलिस ने बताया हमलावर ने पुलिस के गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जिसमें गोली लगने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. जैसे ही गोली चलने की आवाजें सुनाईं दी, वैसे ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलीबारी के बाद पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. जिस जगह गोलीबारी हुई, वहीं पर इस्राइली दूतावास स्थित है. इस इलाके में अक्सर इस्राइल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी होते हैं. हाल के दिनों में कई बार यहां लोगों ने इस्राइल की हमास और हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में मार्च किया है. हालांकि, यह पता नहीं चल सका कि गोलीबारी की घटना का इस्राइल से संबंध है या नहीं.

Latest News

पाकिस्ता न और तुर्की के बीच बढ़ रही नजदीकियां, तोप-गोला बारूद देकर पाक सेना को मजबूत करेंगे एर्दोगान

Pakistan-Turkiye Relations: पाकिस्तान के प्रति तुर्की की राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगान का लगाव अब खुलकर सामने आ रहा है,...

More Articles Like This