मैं मारी भी गई तो भी छोड़ना नहीं…, फिलीपींस की उपराष्ट्रपति ने ही दे दी राष्ट्रपति की हत्या की ‘सुपारी’

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sara Duterte: फिलीपींस की उपराष्ट्रपति सारा दुतेर्ते ने शनिवार को एक ऐसा बयान दिया, जिससे सुनने और जानने के बाद हर कोई हैरान है. सारा दुतेर्ते ने बताया कि उन्‍होंने एक हत्‍यारें को राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर, उनकी पत्नी लीजा अरनेटा-मार्कोस और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मार्टिन रोमुअलडेज को मारने की सुपारी दी है.

इतना ही नहीं, उन्‍होंने ये भी कहा कि यदि उनकी (दुतेर्ते की) हत्या हो जाती है, तो भी वह तब तक ना रूके, जब तक इन तीनों को मार न दे. साथ ही उन्‍होंने इस धमकी को हल्‍के में भी न लेने की चेतावनी दी है. उन्‍होंने कहा है कि वह कोई मजाक नहीं कर रही है.

उपराष्ट्रपति के खिलाफ होगी कार्रवाई?

ऐसे में कार्यकारी सचिव लुकास बर्सामिन ने मार्कोस को दी गई धमकी के खिलाफ तत्काल उचित कार्रवाई करने के लिए मामला राष्ट्रपति गार्ड बल के पास भेजा है. फिलहाल अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि उपराष्ट्रपति के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उनकी धमकी के मद्देनजर राष्ट्रपति सुरक्षा कमान ने मार्कोस की सुरक्षा बढ़ा दी है.

अलर्ट मोड में राष्‍ट्रपति सुरक्षा कमान

राष्‍ट्रपति सुरक्षा कमान ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति की ओर से “खुलेआम इतनी बेशर्मी से दी गई” धमकी को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे के तौर पर देखती है. ऐसे में राष्‍ट्रपति और उनके परिवार के समक्ष मौजूद किसी भी खतरे का पता लगाने और उसे रोकने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहा है.”

राजनीतिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

बता दें कि साल 2022 में मार्कोस और दुतेर्ते ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद का चुनाव साथ लड़ा था. इस चुनाव में दोनों नेताओं का प्रचार अभियान राष्ट्रीय एकता के आह्वान पर केंद्रित था, जिसकी बदौलत उन्होंने प्रचंड जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक गतिविधियों समेत कई अन्य मुद्दों पर रुख को लेकर मार्कोस और दुतेर्ते में मतभेद उभरने लगे.

दुतेर्ते ने मार्कोस पर लगाए ये आरोप

वहीं, जून के महीने में दुतेर्ते ने मार्कोस मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री और उग्रवाद-विरोधी निकाय की प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था. मुखर सारा दुतेर्ते ने भी अपने पिता और पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की तरह ही मार्कोस की खुलेआम आलोचना की है. साथ ही राष्‍ट्रपति, उनकी पत्‍नी और रिश्ते के भाई एवं प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रोमुअलडेज पर भ्रष्टाचार, अक्षमता और दुतेर्ते परिवार व समर्थकों को राजनीतिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

दुतेर्ते ने यह भी कहा

सारा दुतेर्ते ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेस में मार्कोस पर एक अक्षम राष्ट्रपति और झूठ बोलने का आरोप लगाया. वहीं, अपनी सुरक्षाओं की चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर दुतेर्ते ने कहा कि इस मामले में मेरी चिंता न करें, क्योंकि मैंने किसी से बात की है. मैंने उनसे कहा है कि यदि मैं मारी भी गई, तो तुम बीबीएम, लीजा और रोमुअलडेज को मत बख्शना. इसे हल्के में मत लीजिए, यह कोई मजाक नहीं है.

हो सकती है ये सजा

बता दें कि फिलीपीन में राष्ट्रपति मार्कोस का संदर्भ देने के लिए कई लोग ‘बीबीएम’ का उपयोग करते हैं. दरअसल, फिलीपींस दंड संहिता के तहत सार्वजनिक तौर पर किसी के द्वारा ऐसी टिप्पणी करने पर उस शख्‍स को या उसके परिवार के खिलाफ कुछ गलत करने के लिए उकसाने के अपराध में जेल के साथ कुछ जुर्माने की सजा सुनाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें:-भारत के थल सेना अध्यक्ष ने नेपाल के मुक्तिनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, पीएम ओली और रक्षामंत्री से भी की मुलाकात

Latest News

अगर आप भी बनना चाहते है ऑप्टिकल इल्यूजन किंग, तो 15 सेकेंड में ढूंढ़े तस्‍वीर में छिपा बॉल

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This