Maharashtra:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति को छप्परफाड़ जनादेश मिला है. इसकी उम्मीद खुद महायुति के नेता भी नहीं कर रहे थे. 288 सदस्यों वाली विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन को 236 सीटें मिली हैं और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (मविआ) मात्र 49 सीटों पर सिमट गया. महायुति के सत्ता में काबिज होने के बाद कांग्रेस का दुख छलका है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल (K C Venugopal) ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजे चौंकाने वाले और अविश्वसनीय हैं.
‘हम नहीं समझ पा रहे आखिर हुआ क्या’
एक टीवी चैनल से कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या हुआ. यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी की हार नहीं थी, बल्कि पूरे महा विकास अघाड़ी की हार थी. पहले हमें साफ समझना होगा कि आखिर क्या हुआ है. महाराष्ट्र और हरियाणा की हार के बाद हमें पूरी चुनाव प्रक्रिया पर आश्चर्य महसूस हो रहा है.
हमें कांग्रेस के गढ़ में लगा है भारी झटका- के सी वेणुगोपाल
यह पूछे जाने पर कि क्या सबसे पुरानी पार्टी को महाराष्ट्र चुनाव परिणामों में किसी तरह की गड़बड़ी होने का संदेह है, इस पर के सी वेणुगोपाल ने कहा, वे हार के तुरंत बाद इस तरह के आरोप नहीं लगा रहे हैं. कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, ‘हमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के गढ़ में भारी झटका लगा है. यह न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि पूरे गठबंधन की असफलता है. इसलिए, हम एक साथ बैठेंगे और सामूहिक रूप से इसके कारणों का आत्मचिंतन करेंगे.’
प्रियंका की जीत पर कही ये बात
कांग्रेस महासचिव से जब वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रचंड बहुमत से जीत के बारे में सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा, यह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोशिशों का नतीजा है. उन्होंने कहा, ‘पार्टी को वायनाड में इतने प्रचंड बहुमत की उम्मीद थी. मतदान के तुरंत बाद बहुमत को लेकर भारी चिंता जताई जा रही थी. लेकिन, पार्टी के आंतरिक मूल्यांकन के बाद हमें यकीन था कि कम मतदान प्रतिशत प्रियंका के बहुमत पर असर नहीं डालेगा.’