इजरायल के प्रधानमंत्री कनाड़ा में होंगे गिरफ्तार! अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद सामने आया ट्रुडो का चौकाने वाला बयान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada on ICC’s Arrest Warrant: अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) की ओर से 22 नवंबर को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसे लेकर कनाड़ा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि है कि कनाड़ा अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय और कानूनों के फैसले को मानने के लिए प्रतिबद्ध है.

कनाडाई प्रधानमंत्री के इस बयान से यह स्‍पष्‍ट हो गया है कि इस वारंट के जारी होने के बाद यदि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कनाड़ा आते है, उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ICC के वारंट पर बोले जस्टिन ट्रूडो…

जस्टिन ट्रूडो ने दिए अपने बयान में कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है. उन्‍होंने कहा कि हम संघर्ष की शुरुआत से ही कह रहे हैं कि हम अंतरराष्ट्रीय कानून के समर्थन में खड़े हैं और अंतरराष्ट्रीय अदालतों के सभी नियमों और निर्णयों का पालन करेंगे. यह हमारे लिए एक कनाडाई पहचान का हिस्सा है.

ICC ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट पर आरोप है कि उन्होंने इजरायल-हमास युद्ध के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों को अंजाम दिया, जो पिछले एक साल से जारी है. यही वजह है कि आईसीसी ने इजरायल के पीएम और पूर्व रक्षा मंत्री के अलावा हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद देव के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जबकि इजरायल ने दावा किया था कि जुलाई में गाजा पर हुए एक हवाई हमले में हमास का सैन्य कमांडर मोहम्मद देव मारा गया था.

इजरायल-हमास ने वारंट पर दी प्रतिक्रिया

हालांकि आईसीसी द्वारा जारी इस वारंट को इजरायल और हमास दोनों ने मानने से इनकार कर दिया है. वहीं, इजरायल ने आईसीसी के इस फैसले को यहूदी विरोधी बताया है. जबकि इजरायल के कनाडाई राजदूत डो मोइड ने कनाडा की सरकार से आग्रह किया है कि वह इस फैसले को खारिज कर दें. यह इजरायल की आत्मरक्षा के अधिकार के खिलाफ है.

यह भी पढ़ें:-संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने की इन मुद्दों पर चर्चा की मांग

 

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This