Pakistan-Turkiye Relations: पाकिस्तान के प्रति तुर्की की राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगान का लगाव अब खुलकर सामने आ रहा है, क्योंकि वो लगातार पाकिस्तानी सेना को मजबूत करने में जुटें हुए है, जिसके लिए वो तुर्की के रक्षा फर्मों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, तुर्की की रक्षा कंपनियां भी पाकिस्तान में अपनी उत्पादन सुविधाओं को स्थापित करने जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्तांबुल में स्थित तुर्की की डिफेंस फर्म रेपकॉन ने पाकिस्तान में 155-मिलीमीटर तोपखाने के उत्पादन के लिए एक अत्यधिक स्वचालित प्रोडक्शन लाइन की स्थापना करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही एक विस्फोटक भरने वाली लाइन की भी स्थापना करने वाली है, जिसकी कंपनी में हर साल 1,20,000 यूनिट्स के उत्पादन करने की क्षमता होगी.
अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान से किया समझौता
बता दें कि तुर्की की डिफेंस फर्म रेपकॉन ने अमेरिका के टेक्सास में 155 मिलीमीटर तोपखाने के गोला का उत्पादन लाइनें स्थापित करने के लिए अमेरिका के रक्षा विभाग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. वहीं, अब पाकिस्तान की वाह इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ भी समझौता किया है.
बढ़ रही तुर्की की रक्षा फर्म की मांग
दरअसल, तुर्की की रक्षा फर्म अपने डिजाइन और उत्पादन क्षमता के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि तुर्की के रक्षा फर्मों की मांग में बढ़ोत्तरी हो रही है. रेपकॉन स्टैटेजिक डिफेंस, एयरोस्पेस के साथ ही स्पेस इंडस्ट्री प्रोडक्ट और उत्पादन लाइन को स्थापित करने की ओर अपनी क्षमताओं के साथ तुर्की और दुनिया भर में ध्यान आकर्षित कर रही है.
इस समझौते से पाकिस्तान को होंगे ये फायदे
आपको बता दें कि पाकिस्तान की वाह इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के तहत एक कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करती है. जो कि पाकिस्तान की सेना, सशस्त्र बलों और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए हथियारों, गोला-बारूद और सैन्य ग्रेड का हार्डवेयर का उत्पादन करता है. वहीं, अब इसने तुर्की की रक्षा फर्म रेपकॉन के साथ समझौता किया है, जिससे पाकिस्तान को अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच यह समझौता पाकिस्तान की निर्यात क्षमता को भी बढ़ाने में सहायक होगा.
यह भी पढ़ें:-इजरायल के प्रधानमंत्री कनाड़ा में होंगे गिरफ्तार! अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद सामने आया ट्रुडो का चौकाने वाला बयान