डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में वर्ल्ड लीडर के रूप में उभर रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक रिपोर्ट के मुताबिक UPI के माध्‍यम से अक्टूबर में 16.6 अरब लेनदेन हुए हैं. साथ ही इस दौरान इंस्टेंट डेबिट रिवर्सल 86 प्रतिशत रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 77 प्रतिशत था.

ऐसे में RBI के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा ने रिपोर्ट में कहा कि भारत का UPI एक ओपन-एंडेड सिस्टम है, जिसमें एक सिंगल एप्लीकेशन के माध्‍यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच आसानी से लेनदेन किए जा सकते हैं.

720 से ज्यादा शहरों में काम कर रहा ONDC

रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल क्रेडिट परिदृश्य में इनोवेशन जैसे अकाउंट एग्रीगेटर्स, ओसीईएन और ओएनडीसी पर वित्तीय सेवाओं ने भी उत्पादकता बढ़ाने में योगदान दिया है. पात्रा ने बताया कि ONDC मार्च 2024 तक 720 से ज्यादा शहरों में काम कर रहा है. ऐसे में इसके पास 49.72 मिलियन ऑर्डर हैं. वहीं, ट्रेड रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (TREDS) MSME के लगभग 52.2 ट्रिलियन रुपये के अनुमानित क्रेडिट गैप को बैंकों और क्लाइंट्स से जोड़कर पूरा करता है, जिससे फंडिंग लागत में 2.5 प्रतिशत तक की कमी आती है.

23 गुना से अधिक बढ़ा फाइनेंस चालानों का मूल्य

उन्‍होंने बताया कि TREDS के जरिए फाइनेंस चालानों का मूल्य 23 गुना से अधिक बढ़ गया है. इस साल के अक्‍टूबर महीने तक करीब 5,000 सक्रिय फिनटेक, MSME सहित व्यवसायों को विभिन्न वित्तीय और तकनीकी समाधान प्रदान करने में शामिल हैं, जिससे व्यवसायों को अपने संचालन को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने और आपूर्ति श्रृंखला वित्त में सुधार करने में मदद मिलती है.

78 फीसदी युवा करते है इंटरनेट का इस्‍तेमाल

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ग्रामीण आबादी का करीब 40 फीसदी और 20-30 वर्ष आयु वर्ग की कुल आबादी की 78 फीसदी लोग इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते हैं, जिनमें से करीब एक तिहाई परिवार उपभोग्य सामग्रियों और सेवाओं की ऑनलाइन खरीदारी करते हैं. पात्रा ने कहा कि भारत अपने डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (DPI), एक वाइब्रेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) क्षेत्र और सबसे बड़े एआई प्रतिभा आधारों समेत बढ़ती युवा आबादी के साथ विकास के नए रास्ते खोलने के लिए अद्वितीय स्थिति में है.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान और तुर्की के बीच बढ़ रही नजदीकियां, तोप-गोला बारूद देकर पाक सेना को मजबूत करेंगे एर्दोगान

Latest News

पाकिस्तानः इमरान की पार्टी का विरोध-प्रदर्शन शुरू, कई ट्रेनें रद्द, इंटरनेट बंद

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थन पूरे देश में अपना विरोध जताने में जुटे हैं. इसको...

More Articles Like This