कुंदरकी सीट पर मिली प्रचंड जीत के बाद डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

यूपी में हुए उप-चुनाव में NDA ने 9 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की. जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम कर रही है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को लखीमपुर खीरी में पहुंचे. यहां पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुंदरकी जीत का उदाहरण देकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

मुस्लिमों ने बीजेपी को दिया वोट

डिप्टी सीएम ने कहा, अखिलेश यादव को लगता है कि मुस्लिम मतदाता की उनको वोट देना मजबूरी है. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट जिताने में मुस्लिम मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी की भरपूर मदद की है. यही वजह है कि कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी 144000 वोटों से ज्यादा से समाजवादी पार्टी को हराने में कामयाब रही.

करहल सपा की पारंपरिक सीट

इस मुस्लिम बहुल सीट पर भी मुसलमानों ने भी बड़ी तादाद में भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है. करहल सीट को भाजपा साल 2002 के बाद कभी नहीं जीत पाई है और इसे यादव परिवार के घर की सीट माना जाता है. यहां भाजपा ने तेज प्रताप यादव को जबरदस्त चुनौती दी. करहल में भाजपा का वोट कई गुना बढ़ा है और पार्टी को महज 14 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान और तुर्की के बीच बढ़ रही नजदीकियां, तोप-गोला बारूद देकर पाक सेना को मजबूत करेंगे एर्दोगान

Latest News

मेडागास्कर के तट पर नाव हादसे में 24 की मौत, 46 बचाए गए, सोमालिया की सरकार कराएगी जांच

Madagascar Boat Accident: भारतीय महासागर में मेडागास्कर के तट के पास नाव दुर्घटना हुई जिसमें 24 लोगों की मौत...

More Articles Like This