Bihar News: बिहार सचमुच एक विफल राज्य है जो गहरे संकट में है और इसके सर्वांगीण विकास के लिए जबरदस्त प्रयासों की जरूरत है. जन सुराज पार्टी साल 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगी. उक्त बातें जन सुराज की अमेरिकी शाखा शुरू करने के बाद बिहारी प्रवासी समुदाय के साथ जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने वर्चुअल तौर पर बातचीत के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा, वह बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद शराब पर प्रतिबंध हटा देंगे. वहीं, पार्टी स्कूली शिक्षा पर ध्यान देगी.
जनसंख्या के मामले में बिहार ने जापान को भी छोड़ा पीछे- प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगे कहा,”हमें यह समझना होगा कि यह (बिहार) एक ऐसा राज्य है जो बहुत गंदगी में है. अगर बिहार एक देश होता, तो जनसंख्या के मामले में यह दुनिया का 11वां सबसे बड़ा देश होता. हमने जनसंख्या के मामले में जापान को भी पीछे छोड़ दिया है.” प्रशांत किशोर ने कहा, सबसे बड़ी चुनौती यह है कि बिहार की स्थिति में सुधार को लेकर समाज ‘निराश’ हो गया है. जब आप निराश हो जाते हैं, तो तत्काल अस्तित्व की जरूरतें इतनी प्रबल हो जाती हैं कि कुछ भी मायने नहीं रखता.
प्रशांत किशोर ने चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को मिली हार पर दी प्रतिक्रिया
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ”हालांकि, पिछले ढाई साल में हम जो कर रहे हैं, उससे कुछ उम्मीदें जरूर जगी है. लेकिन, इसे एक ठोस चुनावी नतीजे में बदलने और आगे चलकर शासन के नतीजे में बदलने में समय लगेगा. जो कोई भी इसका हिस्सा बनना चाहता है इसे कम से कम पांच-छह साल के लिए प्रतिबद्ध होना होगा.” प्रशांत किशोर ने चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस उपचुनाव में नीतीश कुमार और भाजपा के प्रति लोगों ने भरोसा जताया है, इस बात को मैं मानता हूं. लेकिन, इस हार से हमें हिम्मत मिली है. हमलोगों की पार्टी तो 2 महीने की भी नहीं हुई है. लेकिन, 70 हजार लोगों ने हमें वोट दिया है. इससे साफ लगता है कि हम लोग सही दिशा में जा रहे हैं. हम लोग कदम पीछे नहीं खींचने वाले हैं.”