Israel Hamas War: हिजबुल्लाह ने की इजरायल पर रॉकेटों की बौछार, सात लोग घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: हिजबुल्लाह ने एक बार फिर से इजरायल पर रॉकेटों की बौछार की है. हिजबुल्लाह ने रविवार को इजरायल पर करीब 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया है, जिसमें सात लोगों के घायल होने की खबर है. हिजबुल्लाह की ओर से किया गया यह हमला का यह हमला ऐसा था कि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए. ऐसे में इस हमले को पिछले कुछ महिनों में किए गए हमलों में सबसे बड़ा माना जा रहा है.

सात लोगों का किया गया इलाज

इस हमले को लेकर इजरायल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने बताया कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. बता दें कि बता दें कि हिजबुल्लाह ने ये हमला युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की तरफ से बनाए जा रहे दबाव के बीच बेरूत में घातक इजरायली हमले के जवाब में किया है.

चरमपंथियों के विरुद्ध सेना का अभियान

हालांकि इस हमले को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि रविवार को इजरायल के हमले में लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस हमले को लेकर इजरायली सेना ने खेद व्यक्त किया. साथ ही कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के विरुद्ध हैं.

इजरायल ने भी किया था हमला

बता दें कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग छिड़ने के बाद से अब तक इजरायली हमलों में 40 से अधिक लेबनानी सैनिक मारे गए है. ऐसे में ही लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा करते हुए इसे अमेरिका के नेतृत्व में हो रहे संघर्ष विराम के प्रयासों पर हमला बताया.

हवाई हमले में मारे गए 29 लोग

वहीं, इस ताजे हमले को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि रविवार को हिजबुल्लाह ने लगभग 250 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया. जबकि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को बिना किसी चेतावनी के बेरूत पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए और 67 घायल हुए है.

इसे भी पढें:-डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

 

Latest News

Mohali: गैंगस्टर मंजीत महल के तीन गुर्गे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के फंदे में, हथियार बरामद

Mohali: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब को बड़ी सफलता मिली है. उसने एसएएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान...

More Articles Like This