Turkey: दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते ही एक रूसी विमान के इंजन में आग लग गई. रूसी विमान में 95 लोग सवार थे. हालांकि इस घटना में सभी यात्री को सुरक्षित बचा लिया गया. तुर्की के परिवहन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रविवार को रूसी विमानन कंपनी ‘अजीमुथ एयरलाइंस’ द्वारा संचालित ‘सुखोई सुपरजेट 100’ श्रेणी के विमान ने रूस के सोची से उड़ान भरी थी. प्लेन में 89 यात्री और चालक दल के छह मेंबर्स सवार थे.
पायलट ने आग लगने की दी जानकारी
बयान के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 34 मिनट पर प्लेन के अंताल्या एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पायलट ने इंजन में आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद एयरपोर्ट के बचाव एवं अग्निशमन दल ने तुरंत आग को बुझाने का काम किया. इस घटना में किसी को हताहत नहीं हुआ है. आग कैसे लगी तत्काल इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. परिवहन मंत्रालय ने कहा कि प्लेन को रनवे से हटाने के प्रयास लगातार जारी हैं. एयरपोर्ट पर विमानों के आगमन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, जबकि प्रस्थान सेना द्वारा संचालित रनवे से हो रहा है.
Eus şirket Azimuth'a ait Sukhoi Superjet 100 tipi yolcu uçağının Antalya Havalimanı'nda motorunun yandığı anlar bir yolcu tarafından kaydedildi.
Olayda herhangi bir yaralanma bildirilmedi. pic.twitter.com/umoa6KdVL8
— AirportHaber (@AirportHaber) November 24, 2024
वीडियो आया सामने
एविएशन न्यूज वेबसाइट ‘एयरपोर्ट हैबर’ की ओर से पोस्ट किए गए इस घटना के वीडियो में विमान के बाईं ओर से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं, जबकि आपातकालीन दल के कर्मचारी आग को बुझाने में लगे हैं. सामने आए वीडियों में यात्रियों को आपातकालीन द्वार से विमान से बाहर निकलते देखा जा सकता है जिनमें से कुछ अपने सामान के साथ प्लेन से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं.