Bihar Politics: राजद के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह’ का आयोजन हुआ. बता दें कि इस समारोह का आयोजन पूर्व विधायक सतीश कुमार के राजद में शामिल होने के उपलक्ष्य में किया गया. इस दौरान झारखंड में जीत का हवाला देते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अगले वर्ष बिहार में भी महागठबंधन की जीत का दावा किया. उन्होंने सतीश कुमार को बिहार में राजनीतिक परिवर्तन का सूत्रधार बताते हुए उन्हें पुराने साथियों को राजद से जोड़ने का टास्क दिया.
मैं नौजवानों को अपने साथ लाऊंगा- तेजस्वी यादव
साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा, मैं नौजवानों को अपने साथ लाऊंगा. तेजस्वी यादन ने कहा, हमारी पार्टी ए-टू-जेड तथा माय और बाप दोनों की पार्टी है. उप चुनाव के परिणाम से परेशान नहीं होना है. बिहार बदलाव चाहता है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सत्ता में वापसी नहीं होनी. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिला. बाढ़ में विशेष पैकेज नहीं मिला. डबल इंजन की सरकार में एक भ्रष्टाचार में तो दूसरा अपराध में लिप्त है. महंगाई-बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और पलायन है.
आरक्षण में कटौती नहीं होगी बर्दाश्त- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, अवसर मिलने पर हमने नौकरियां दीं. आरक्षण के दायरे को बढ़ाकर 65% किया. आरक्षण विरोधी भाजपा के इशारे पर कोर्ट में चुनौती देकर उसे रोक दिया गया. इससे पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति को 16 प्रतिशत से अधिक का घाटा हो रहा है. आरक्षण में कटौती कतई बर्दाश्त नहीं होगी. तेजस्वी यादव ने कहा, प्रदेश में अराजकता की स्थिति है. स्मार्ट मीटर से आर्थिक शोषण हो रहा. यह स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट चीटर है.
भूमि सर्वेक्षण के बहाने जनता को किया जा रहा परेशान- तेजस्वी यादव
उन्होंने आगे कहा कि भूमि सर्वेक्षण के बहाने जनता को परेशान किया जा रहा है. हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है. राजग सरकार में बने पुल-पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे. तेजस्वी ने यादव कहा, विपरीत परिस्थिति में भी हमने नीतियों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया, लेकिन पता नहीं दो-दो बार चाचा हमारे क्यों बिदक गए. जितना हम लोगों ने सम्मान दिया, उतना कोई और नहीं करेगा. भाजपा ने उन्हें हाईजैक कर लिया है.