मेडागास्कर के तट पर नाव हादसे में 24 की मौत, 46 बचाए गए, सोमालिया की सरकार कराएगी जांच

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Madagascar Boat Accident: भारतीय महासागर में मेडागास्कर के तट के पास नाव दुर्घटना हुई जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई. जबकि 46 लोगों को बचा लिया गया है. इसकी जानकारी रविवार को सोमालिया के विदेश मंत्री ने दी है. सोमालिया के विदेश मंत्री अहमद मोलिम फिकी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि बचाए गए लोगों को सुरक्षित रूप से घर लाया जाए और उन्हें आवश्यक सहायता मुहैया कराई जाए. मोलिम फिकी ने बताया कि पीडि़तों में अधिकतर यात्री युवा सोमाली नागरिक थे.

सोमाली सरकार कराएगी जांच

सोमालिया ने इस दुर्घटना की जांच के लिए मेडागास्‍कर में अपने राजदूत की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला लिया है. यह प्रतिनिधिमंडल आज यानी सोमवार को मेडागास्कर पहुंचकर दुर्घटना की जांच करेगा. विदेश मंत्री फिकी ने यह भी बताया कि सोमालिया के राजदूत मोरक्को के तट पर फंसे सोमाली युवाओं की स्थिति की जांच भी करेंगे. हालांकि, यह घटना कब हुई, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. सोमाली लोगों की डेस्टिनेशन अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है. हालांकि हर साल, बेहतर अवसरों की खोज में युवा सोमाली नागरिक बड़ी संख्‍या में खतरनाक यात्राओं पर निकलते हैं.

समुद्री यात्राओं की खतरनाक स्थिति

भारतीय महासागर में हो रही ऐसी घटनाएं प्रवासियों के लिए खतरनाक स्थिति पैदा करती है. बेहतर अवसरों और सुरक्षित भविष्य की खोज में निकले लोग अक्‍सर ऐसे खतरनाक रास्तों को चुनते हैं, जो उनके जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है. सोमालिया की सरकार ने अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इन खतरनाक प्रवास को रोकने के लिए सख्‍त कदम उठाने की आवश्‍यकता पर जोर दिया है. यह घटना न केवल प्रवासन संकट की ओर ध्यान खींचती है, बल्कि सरकारों और इंटरनेशनल समुदाय को यह मैसेज देती है कि लोगों को सुरक्षित और वैध विकल्‍प देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं.

ये भी पढ़ें :- न कुछ काम और न ही लोकतंत्र का सम्मान…, संसद परिसर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

 

 

Latest News

Horoscope: करियर-कारोबार में चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत , जानिए राशिफल

26 November Ka Rashifal: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी...

More Articles Like This