Indian Coast Guard: भारतीय तट रक्षक ने अंडमान जलक्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक मछली पकड़ने वाली नाव से लगभग 5 टन ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है. माना जा रहा है कि यह भारतीय तट रक्षक द्वारा जब्त की गई अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है. इसकी जानकारी रक्षा अधिकारी ने दी है. हालांकि, कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने अभी ये बताया कि ड्रग्स की किस्म और कीमत क्या है? अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही किसी तरह जानकारी दी जाएगी.
बेंगलुरु में 6 करोड़ का ड्रग्स जब्त, 5 गिरफ्तार
बता दें कि इसके पहले बेंगलुरु में पुलिस ने 22 नवंबर को अलग-अलग अभियानों में 6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के ड्रग्स की दो बड़ी खेप जब्त किया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि ये ड्रग्स नए साल के जश्न के अवसर पर बेंगलुरु और आस-पास के इलाकों में तस्करी कर लाए गए थे.
दो विदेशी हुए गिरफ्तार
पहले मामले में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने सोलादेवनहल्ली थानाक्षेत्र में दो विदेशियों को अरेस्ट किया. उनके पास से एमडीएमए क्रिस्टल, कोकीन और एक्स्टसी गोलियां जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ पाए गए. पुलिस ने 1.5 किग्रा एमडीएमए क्रिस्टल, 202 ग्राम कोकीन और 12 एक्स्टसी गोलियां बरामद की. इन मादक पदार्थों की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस आयुक्त बी दयानंद के मुताबिक, यह दोनों विदेशी 5 साल पहले मेडिकल वीजा पर भारत आए थे और वे मुंबई और दिल्ली में मादक पदार्थ बेचने में भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें :- Entertainment: ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद Rajkummar Rao ने बढ़ा दी फीस? एक्टर ने खुद बताई पूरी सच्चाई