Constituion Day: संविधान के 75 वर्ष पूरे, आज दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Constituion Day Of India: आज 26 नवंबर का दिन भारतवासियों के लिए काफी खास है. आज ही के दिन संविधान सभा ने देश के संविधान को अपनाया था. इस साल देश 75वां संविधान दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो जाएगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

पुरानी संसद में सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति

संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संबोधित करने वाली हैं. वहीं, आज पूरे साल चलने वाले समारोह की भी शुरुआत हो जाएगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, सालभर चलने वाले समारोह की टैगलाइन ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ होगी. बता दें कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति भी इस अवसर पर दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वागत भाषण देंगे.

जानिए आज के कार्यक्रम

  • संविधान की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित एक स्मारक सिक्का और टिकट जारी किया जाएगा.
  • भारत के संविधान का निर्माण: एक झलक’ और ‘भारत के संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा’ शीर्षक वाली पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा.
  • भारत के संविधान की कला को समर्पित पुस्तिका का विमोचन होगा.
  • भारत के संविधान को संस्कृत में प्रतियां जारी की जाएंगी.
  • भारत के संविधान की मैथिली में प्रतियां जारी की जाएंगी.

कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ये दिग्गज

इस खास कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Constitution Day 2024: आज देशभर में मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानिए क्या है इसका इतिहास

Latest News

आगामी महीनों के लिए भारत का आर्थिक परिदृश्य आशावादी: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आने वाले महीनों के लिए भारत का आर्थिक परिदृश्य सतर्क रूप से आशावादी...

More Articles Like This