Sambhal Violence: संभल में जो कुछ हुआ उससे हम भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति क्या होगी. इसलिए हम सनातन बोर्ड की मांग करते हैं. उक्त बातें प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदर ठाकुर (Devkinander Thakur) ने कही. बता दें कि यूपी के संभल में रविवार को शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़क उठी. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. संभल में जारी इस हिंसा को लेकर बयानबाजी का दौर भी जारी है. इस बीच, प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदर ठाकुर का बयान भी सामने आया है.
उभरते हुए भारत की कल्पना करते हैं हम- देवकीनंदर ठाकुर
संभल हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा, हमें मिटता हुआ भारत नहीं चाहिए. बल्कि, हम उभरते हुए भारत की कल्पना करते हैं और जो कुछ संभल में हुआ उससे हम भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते कि आने वाले सालों में स्थिति क्या होगी. इसलिए हम सनातन बोर्ड की मांग कर रहे हैं. देवकीनंदर ठाकुर ने आगे कहा, सनातन बोर्ड के साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून भी देश में लागू होना चाहिए. क्योंकि, आज जो परिणाम हमें नजर आ रहे हैं भविष्य में उनके बारे में सोचना भी मुश्किल है.
संभल हिंसा में हुआ पथराव
संभल हिंसा में पथराव हुआ, आगजनी हुई जबकि कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे के लिए पहुंची थी. जिस पर पथराव कर दिया गया और कई लोगों की जान चली गई. देवकीनंदर ठाकुर ने कहा, आज जो माहौल नजर आ रहा उसके चलते हम सनातन बोर्ड की मांग कर रहे हैं. ताकि, हम अपने धर्म स्थलों की रक्षा कर सकें क्योंकि आज की स्थिति जो नजर आ रही है उसमें दिख रहा है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद कितनी बड़ी हिंसा हो सकती है. प्रशासन पर पथराव होता है, इससे कल्पना नहीं कर सकते कि आने वाले सालों में स्थिति क्या होगी.
हम धर्म स्थलों की रक्षा करने के लिए कर रहे सनातन बोर्ड की मांग
देवकीनंदर ठाकुर ने कहा कि हम सनातन बोर्ड की मांग इसीलिए कर रहे हैं. ताकि, हम अपने धर्म स्थलों की रक्षा कर सकें. नहीं तो आने वाले समय में स्थिति क्या होगी. संभल में जो घटना हुई है वह उचित नहीं है और यही डर हम सनातनियों में है कि जब 2024 में कोर्ट के आदेश के बावजूद ये स्थिति है, तो 2034 और 2044 में स्थिति क्या होगी? इसकी कल्पना करना मुश्किल है, क्या हम उभरते भारत की कल्पना कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: PAK: हिंसक हुआ इमरान की पार्टी का मार्च, 6 सुरक्षाकर्मियों की गई जान, देखते ही गोली मारने का आदेश