Jair Bolsonaro: ब्राजील सेना के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने सत्ता में बनें रहने के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो पर तख्तापलट करने का दबाव डाला था, जिसका खुलासा वर्ष 2022 के अंत में कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग के लीक होने के बाद हुआ है. यह रिकॉर्डिंग ब्राजील की मीडिया ‘द एसोसिएटेड’ को सोमवार को मिला.
संघीय पुलिस द्वारा 53 ऑडियो रिकॉर्डिंग हासिल की गयी है, जिनमें सेना के सदस्यों को वामपंथी लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा को राष्ट्रपति बनने से रोकने की अपनी इच्छा को अपनी आवाज में व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है.
बोल्सोनारो के समर्थकों ने किया सरकारी इमारतों को नष्ट
वहीं, पुलिस की व्यापक जांच की निगरानी करने वाले उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस ने हाल ही में अपने एक फैसले में इनमें से कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग का हवाला दिया. इस रिकॉर्डिंग के तहत 2022 में तत्कालीन निर्वाचित राष्ट्रपति लूला की हत्या की साजिश रचने और 8 जनवरी 2023 को उन्हें सत्ता से बेदखल करने का प्रयास के लिए पांच लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. वहीं, तख्तापलट की कोशिश में बोल्सोनारो के समर्थकों ने राजधानी ब्रासीलिया में सरकारी इमारतों को नष्ट कर दिया था.
गृहयुद्ध का सही समय
रिकॉर्डिंग के मुताबिक, सेना के विशेष बलों के पूर्व उपकमांडर कर्नल रॉबर्टो रेमुंडो क्रिसकुली ने सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल मारियो फर्नांडीस से कहा था कि लूला की लगातार तीसरी बार जीत के बाद धुर दक्षिणपंथी नेता एक स्पष्ट विकल्प के रूप में सामने हैं. क्रिसकुली ने एक ऑडियो में कहा कि गृहयुद्ध या तो अब होगा या फिर बाद में. हमारे पास अब गृहयुद्ध का सही समय है, क्योंकि लोग सड़कों पर हैं और हमें भारी समर्थन मिल रहा है. चलो अब प्रथम नेता से बात करते हैं. बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति को प्रथम नेता के रूप में संदर्भित किया जाता है.
ब्राजील की सेना ने नहीं दिया कोई जवाब
हालांकि इस रिकॉर्डिंग में न तो पूर्व राष्ट्रपति और न ही उनके मंत्री को बोलते हुए सुना गया. ऑडियो सीधे तौर पर 21 नवंबर को ब्राजील की पुलिस द्वारा लगाए गए औपचारिक आरोप से संबंधित नहीं हैं. पुलिस ने बोल्सोनारो और 36 अन्य पर तख्तापलट करने के कोशिशों का आरोप लगाया था. वहीं, संघीय पुलिस जांच के बारे में टिप्पणी के अनुरोध का ब्राजील की सेना ने कोई जवाब नहीं दिया है.
इसे भी पढें:-Bangladesh: चिन्मय प्रभु को बांग्लादेश की अदालत ने भेजा जेल, कोर्ट में समर्थन में लगे नारे